Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OMG! इस लड़की ने लोन चुकाने के लिए करवाई खुद की 2 बार सर्जरी, जानें फिर क्या हुआ
हालांकि ऐसी एजेंसियों पर ठोस कदम उठाना बाकी है. लेकिन ली की तरह की कोई लड़की आईफोन खरीदने तो कोई अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए एग बेच रही हैं. जबकि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान ही एग निकाले जा सकते हैं और उन्हें भी बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दोनों सर्जरी के दौरान ली को मोबाइल से लेकर कुछ भी चीज अपने पास रखने की इजाजत नहीं थी. ली ने इस एजेंसी के बारे में एक विज्ञापन में पढ़ा था. जहां अधिक पैसों के लिए लड़कियों को एग बेचने के लिए उकसाया जाता है.
हालांकि ली के ऑपरेशन से पहले उनकी जेनेटिक बीमारियों, फैमिली हिस्ट्री, ली की हेल्थ, एजुकेशन, हाइट और वजन भी जांचा गया.
ली ने ये भी बताया कि उसकी ये सर्जरी एजेंसी के अवैध क्लीनिक पर हुई. ली की पहली सर्जरी शंघाई में हुई जहां सर्जरी के बाद उसे एंटीइंफ्लेमेट्री ड्रग्स दी गई थी. दूसरा ऑपरेशन वुहान में हुआ, जहां वह चार दिनों से एंटी-इंफ्लेमेट्री ड्रिप पर थी.
ली ने ये भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान उसे एनेस्थीसिया नहीं दिया गया था. इन एग्स को बेचकर ली ने 6 लख 20 हजार का अपना कर्ज चुकाया.
चीन की एक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ली (बदला हुआ नाम) ने हाल ही में खुलासा किया है कि ऑनलाइन लोन शार्क का भुगतान करने के लिए उसने अपने एग बेचने के लिए सर्जरी करवाई है.सभी फोटोः गेटी इमेज
वुहान में रहने वाली ली ने बताया कि उसे 22 दिनों तक ओवरी को उत्तेजित करने के लिए इंजेक्शन दिए गए थे. इसके बाद उसके 29 एग्स को दो अलग-अलग सर्जिकल प्रक्रियाओं में काटा गया था और इनलिगल इंफर्टिलिटी एजेंसियों को बेचा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -