62 हजार में आईफोन के बदले इस स्टूडेंट को मिला ऐसा बॉक्स, जिसे देखकर वो चकरा गया
उमर के मुताबिक, जब उन्होंने आईफोन एक्स की सेकेंड हैंड ऑनलाइन सेल देखी तो उन्हें लगा कि वे एक बेहतरीन डील देख रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउमर ने जब आईफोन खोलकर देखा तो दंग रह गया. आईफोन के बजाय बॉक्स में कंक्रीट और रेत थी. उमर को समझने में देर नहीं लगी कि वे ठगे गए हैं. जब उमर ने जेमी को ट्रैक करने की कोशिश की तो पाया शॉपॉक एकाउंट पर जेमी ने प्रोफाइल पिक्चर लगाई हुई है जिसमें दो बच्चे नजर आ रहे थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
उमर लंदन के रहने वाले हैं. उमर ने इस पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर डाली ताकि लोग शॉपॉक ऐप के जरिए ठगे ना गए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
उमर ने ये आईफोन अपनी मां को गिफ्ट करने के लिए लिया था. इसीलिए उमर ने जब जेमी को कैश दिया कि तो उन्होंने आईफोन खोलकर नहीं देखा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बूट बिक्री ऐप शॉपॉक के इस्तेमाल से उमर ने 3 अप्रैल को सेंट्रल न्यूकैसल में अपने घर पर 'जेमी ए' नामक एक आदमी को आईफोन के लिए कैश दिया. उस व्यक्ति ने कैश की रसीद के लिए कहा कि वो आपके घर पर कुरियर सर्विस से आएगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद उमर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने उस बॉक्स को जब्त कर ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन वे उस आदमी जेमी को ट्रैक नहीं कर पाए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आजकल कई जगह आईफोन को लेकर ठगी के मामले सामने आए हैं आज हम आपको जिस केस के बारे में बता रहे हैं उसे सुनकर आप भी चकरा जाएंगे. दरअसल, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उमर ने इस मामले का खुलासा किया ताकि बाकी लोग बेवकूफ ना बन पाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -