मंगेतर ने एडल्ट फिल्मों के कारण तोड़ दिया था सनी लियोनी से रिश्ता, एक सीडी से इंप्रेस कर डेनियल ने लिए सनी संग 7 फेरे
एडल्ट फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी आज बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. सनी लियोनी अपने टैलेंट और खूबसूरती के बल पर लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन सनी के दिल पर जो राज करते हैं वो हैं उनके पति डेनियल वीबर. सनी लियोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि उनकी और डेनियल की बेहद खूबसूरत लव लाइफ के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी लियोनी बताती हैं कि पता नहीं कहां से डेनियल को मेरा नंबर और ई-मेल आईडी मिल गई थी. लेकिन उन्होंने फोन करने के बजाय मेल किया. ये बात सनी को बेहद पसंद आई और फिर बातों का सिलसिला चल पड़ा.
फिर एक दिन न्यूयार्क जाते समय डेनियल ने सनी से मिलने के लिए पूछा और उन्होंने हां कर दी. सनी बताती हैं कि पहली ही डेट पर वो घंटों लेट पहुंची लेकिन डेनियल किसी जेंटलमैन की तरह मेरा इंतजार करते रहे. वहां उन्होंने तीन घंटे साथ में बिताए और लम्हा बहुत खास था क्योंकि सनी को एहसास हो रहा था कि उस पूरे रेस्टोरेंट में उन दोनों के सिवाय कोई नहीं है. डेनियल ने सनी को इम्प्रेस करने के लिए सीडी और पूरी दुनिया से लाए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. जिसे देखकर सनी को डेनियल से प्यार हो गया.
सनी लियोनी ने मैट एरिक्शन के साथ कई पोर्न फिल्मों में काम किया है लेकिन मैट के साथ उनका रिश्ता तब टूट गया जब उन्होने दूसरे पुरुषों के साथ भी फिल्म करनी शुरु कर दी.
सनी लियोनी की पहली एडल्ट फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी लेकिन उस वक्त सनी लियोनी सिर्फ समलैंगिक संबंधों वाली फिल्मों में ही काम करती थी. हालांकि जबरदस्त सफलता के सनी लियोनी ने साल 2007 में कैमरे के सामने पुरुष के साथ आने के लिए भी राजी हो गई थी.
सनी लियोनी ने 20 जनवरी 2011 में डेनियल के साथ हिंदू रिती रिवीजों से शादी रचा ली थी. सनी और डेनियल फिलहाल भारत में ही अपने तीन बच्चों के साथ रहते हैं. जहां सबसे बड़ी बेटी निशा को उन्होंने अडॉप्ट किया हैं तो वहीं सेरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों के पेरेंस् भी बन गए हैं.
पहली मुलाकात के बारे में बात करें तो कॉमन दोस्त के जरिए वेगास के एक क्लब में वो डेनियल से मिली थीं. सनी बताती हैं कि उनकी तरफ से ये पहली नजर का प्यार नही था लेकिन डेनियल उन्हें पहली ही नजर में देखते ही पसंद करने लगे थे.
यहीं से शुरू हुआ था सनी की दिलचस्प लव लाइफ का सिलसिला. हालांकि पहले प्यार को सनी लियोनी ने करियर के कराण खो दिया था. पुरुष के साथ उनकी पहली फिल्म का नाम सनी लव्स मैट थी जिसमें उनके पार्टनर मैट एरिक्सन बने थे. जो उनके मंगेतर भी थे.
इसके बाद साल 2009 में उन्होंने डेनियल वीबर के साथ पोर्न फिल्म में काम किया जिनके साथ साल 2011 में उन्होनें शादी होने का ऐलान भी किया. पोर्न फिल्मों में दिनों दिन बढती लोकप्रियता का फायदा उठाकर सनी लियोनी ने फिल्में बनानी भी शुरु कर दी थी.
सनी बताती हैं कि एक दिन जब वो अपनी रिंग रखने के लिए बॉक्स खोज रही थी तभी डेनियल ने उन्हें एक बॉक्स दिया और कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक और रिंग है. सनी को डेनियल के प्रपोज करने का ये तरीका बहुत पसंद आया और उन्होंने फौरन हां कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -