मैडम तुसॉड्स में सजेगा सनी लियोनी का वैक्स स्टैच्यू, एक्सपर्ट टीम ने लिए सनी के 200 माप और तस्वीरें
सनी ने आगे कहा, ''साथ ही इस आकर्षण में मैं खुद से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं और अब मुझे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है. इस फीगर को इसी साल लगाया जाना है मैडम तुसॉड्स अपनी तरह का अनूठा आकर्षण है और मैं इस सम्मान को हासिल करने पर बेहद खुश हूं.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैडम तुसॉड्स पिछले 150 सालों से अधिक समय से वैक्स के पुतले बनाते आ रहे हैं. अब तक दुनिया भर के ग्लैमर, खैल-कूद, इतिहास और राजनीति से जु़ड़ी कई हस्तियों के वैक्स के पुतले मैडम तुसॉड्स में रखे जा चुके हैं जिसमें अब सनी लियोनी का नाम भी जुड़ चुका है.
मैडम तुसॉड्स में अपनी फीगर लगाए जाने पर सनी लियोनी काफी उत्साहित हैं. इस पर उन्होंने कहा, ''मैं दिल्ली आकर्षण में अपनी फीगर लगाए जाने के लिए मैडम तुसॉड्स की आभारी हूं. यह पहला अवसर है जबकि मैने सीटिंग दी है और इस अद्भूत अनुभव के लिए मैं पूरी टीम के लिए आभारी हूं.''
सनी लियोनी की इस वैक्स स्टैच्यू को तैयार करने के लिए एक्सपर्ट आर्टिस्टों की एक टीम लंदन से मुंबई आई थी जहां उन्होंने सनी लियोनी की करीब 200 माप और तस्वीरें ली जिसके आधार पर सनी की फीगर को तैयार किया जाएगा.
आपको बता दें कि सनी लियोनी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, मधुबाला जैसी दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों की वैक्स स्टैच्यू भी रखी जी चुकी हैं.
जल्द ही सनी लियोनी का वैक्स स्टैच्यू भी दिल्ली के मैडम तुसॉड्स में रखा नजर आने वाला है. अब बाकी के बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ म्यूजियम में फैंस सनी लियोनी की दीदार भी कर सकेंगे.
मैडम तुसॉड्स दिल्ली ने बॉलीवुड सुपरस्टर सनी लियोनी को मैडम तुसॉड्स के 23वें आकर्षण में (जो हाल ही में दिल्ली में खुला है) प्रदर्शित करने की घोषणा की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -