आपको भी है सनी की डब्बू रतनानी वाले कैलेंडर शूट की तस्वीरों का इंतज़ार, तो ये देखें
उन्होंने पॉर्न से मेनस्ट्रीम सिनेमा तक और अकल्पनीय सफर तय किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताते चलें कि सनी का ताल्लुक भारत से लेकर अमेरिका और कनाडा तक के साथ रहा है
सनी की आने वाली फिल्मों में तेरा इंतज़ार और टोटल धमाल जैसी फिल्में शामिल हैं.
शाहरुख की फिल्म रईस में उन्होंने लैला ओ लैला आइटम सॉन्ग से ऐसा धमाल मचाया कि ये 2017 का सबसे हिट गाना बन गया.
बताते चलें कि जिस्म- 2 से करियर शुरू करने वाली सनी अबतक दो दर्जन के करीब फिल्मों में नज़र आई हैं.
हाल ही में एक बच्ची को गोद लेने वाली 36 साल की ये अदाकारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
11 मिलियन से अधिक इंस्टा फॉलोअर्स वाली सनी इन तस्वीरों में उम्दा लग रही हैं.
लेकिन जबतक डब्बू सनी की इस साल के शूट की तस्वीरें रिलीज़ नहीं करते तबतक आप उनकी रतनानी के पुराने शूट की तस्वीरें देख सकते हैं.
उनके फैंस को इस साल ली गईं उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार है.
डब्बू रतनानी एक-एक करके अपने कैलेंडर शूट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अबतक करोड़ों दिलों की धड़कन सनी लियोनी की तस्वीर शेयर नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -