Supermoon 2019: साल का सबसे बड़ा चांद दिखेगा आज, जानें कितने बजे कर सकते हैं दीदार
रोजाना से आज का चांद 14 फीसदी अधिक बड़ा और 30 फीसदी चमक के साथ दिखेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज साल का सबसे बड़ा सुपरमून दिखेगा. हालांकि इससे पहले 21 जनवरी को सुपरमून दिखा था लेकिन वो भारत में नहीं था. लेकिन आज ये सुपरमून भारत में दिखेगा. सभी फोटोः गेटी इमेज
इसके दिखने का समय सामान्य तौर रात का ही है. लेकिन हर राज्य में अलग-अलग समय पर ये दिखेगा. जैसे दिल्ली में शाम 6:30 बजे, मुंबई में रात 9:23 बजे और कोलकाता सूरज ढलने के तकरीबन 30 मिनट बाद दिखेगा.
आज चांद धरती के बहुत करीब दिखेगा. सुपरमून तक होता है जब धरती और चांद के बीच की दूरी सबसे कम होती है और चांद सामान्य से अधिक चमक लिए होता है.
ध्यान रहे, आज दिखने वाला सुपरमून रेड ब्लड मून की तरह नहीं होगा.
आज का दिन इसीलिए भी खास है कि क्योंकि आज माघी पूर्णिमा भी है. आज के दिन कुंभ और शाही स्नान किया जा सकता है.
क्या आप जानते हैं आज दिखने वाले सुपरमून के अलग-अलग नाम है. जैसे हंगर मून, बोन मून, स्ट्रॉ्म मून. इस बार भारी बर्फबारी के चलते इस सुपरमून को स्नो मून के नाम से भी जाना जा रहा है.
नासा के मुताबिक, आज जैसा सुपरमून 7 साल बाद दिखेगा यानि 2026 में दिखेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -