सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग, टीचर और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, तस्वीरें कर सकती हैं विचलित
पीएम मोदी ने सूरत हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने इस घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि- सूरत में आग की घटना बेहद पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं. मैं उम्मीद करता हूं घायल जल्दी ठीक हो जाएंगे. उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लग गई. इस दौरान एक टीचर समेत 15 लोगों की मौत की खबर है. फोटोः एएनआई ट्विटर
बताया जा रहा है कि आग में फंसे कई बच्चों के शव अभी भी कॉम्पलेक्स में हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.फोटोः एएनआई ट्विटर
फायर ब्रिगेड की पंद्रह गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि अभी बिल्डिंग पर काबू पा लिया गया है.
आग तक्षशिला कॉम्पलेक्स के आगे वाले हिस्से पर लगनी शुरू हुई और आग लगने के बाद कॉम्पलेक्स में अफरातफरी मच गई. दूसरे फ्लोर पर मौजूद बच्चों ने आग से बचने के लिए ऊपर से नीचे छलांग लगा दी.
खबर हैं कि 50 से अधिक बच्चे ट्यूशन सेंटर में मौजूद थे. इस घटना में फंसे बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है.
इस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर कोचिंग क्लास चल रही थी. बच्चों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -