सुषमा से मुलाकात के बाद इवांका ने उन्हें करिश्माई विदेश मंत्री कहा
इसकी जानकारी इवांका ने ट्वीट करके दी. सुषमा को करिश्माई विदेश मंत्री बताते हुए उन्होंने लिखा, 28 से 30 नवंबर तक होने वाले ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट को भारत और अमेरिका मिलकर आयोजित कर रहे हैं. जिसमें दुनिया भर के आंत्रप्रेन्योर, इन्वेस्टर और बिजनेस लीडर हिस्सा लेने आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकातों का दौर चल रहा है. भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए देश की विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका, जापान के अपने समकक्षों समेत सुषमा ने कई प्रमुख लोगों से मुलाकातें की, जिसमें बातचीत का दौर चला.
बताते चलें कि इवाकां को ट्रंप की सलाहकार के तौर पर भी जाना जाता है. जानकारी ये है कि इवांका और सुषमा ने भारत और अमेरिका की महिलाओं के विकास और काम करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए उद्योग लगाने की बात की.
लेकिन इन सबके बीच जिस एक मुलाकात की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है वो विदेश मंत्री सुषमा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप की मुलाकात है.
बताते चलें कि यूएन असेंबली में 23 सितंबर को अपने भाषण के बाद अगले दिन सुषमा भारत लौटेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -