एक्सप्लोरर
Sushmita Sen से लेकर Dimple Kapadia तक, वेबसीरीज़ में छा गईं ये अभिनेत्रियां
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25223200/neena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![सुष्मिता सेन: पिछले साल आई वेबसीरीज़ आर्या से सुष्मिता ने अपना डिजिटल डेब्यू किया. इस सीरीज से उन्हें करियर का वो मुकाम हासिल हुआ जो आज तक बॉलीवुड फिल्म में काम करके नहीं मिला. आर्या के किरदार में सुष्मिता फैन्स को इस कदर पसंद आईं कि इस सीरीज के दूसरे सीज़न में भी दोबारा वह किरदार में जान डालती दिखेंगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25222526/526865a6-fd2c-4b99-8edb-5edbb6f1279a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन: पिछले साल आई वेबसीरीज़ आर्या से सुष्मिता ने अपना डिजिटल डेब्यू किया. इस सीरीज से उन्हें करियर का वो मुकाम हासिल हुआ जो आज तक बॉलीवुड फिल्म में काम करके नहीं मिला. आर्या के किरदार में सुष्मिता फैन्स को इस कदर पसंद आईं कि इस सीरीज के दूसरे सीज़न में भी दोबारा वह किरदार में जान डालती दिखेंगी.
2/5
![तन्वी आज़मी: हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में तन्वी ने भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने इस फिल्म में एक राइटर की भूमिका अदा की है जो पित्रसत्तात्मक सोच से बिलकुल इत्तेफाक नहीं रखती है. इस किरदार में उन्होंने जान डाल दी है. फिल्म भले ही क्रिटिक्स को ज्यादा पसंद नहीं आई है लेकिन तन्वी की एक्टिंग की सबने तारीफ की है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25222517/tribhanga-movie-review-starring-kajol-tanvi-azmi-mithila-palkar-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तन्वी आज़मी: हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में तन्वी ने भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने इस फिल्म में एक राइटर की भूमिका अदा की है जो पित्रसत्तात्मक सोच से बिलकुल इत्तेफाक नहीं रखती है. इस किरदार में उन्होंने जान डाल दी है. फिल्म भले ही क्रिटिक्स को ज्यादा पसंद नहीं आई है लेकिन तन्वी की एक्टिंग की सबने तारीफ की है.
3/5
![डिंपल कपाड़िया: वेटरन एक्ट्रेस डिंपल हाल ही में तांडव जैसे पॉलिटिकल ड्रामा में सशक्त महिला नेता अनुराधा किशोर का किरदार निभाती दिखी हैं. डिंपल मैग्नेटिक प्रेजेंस से स्क्रीन पर जो जादू बिखेरती हैं वो काबिलेतारीफ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25222502/948453-dimple-kapadia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिंपल कपाड़िया: वेटरन एक्ट्रेस डिंपल हाल ही में तांडव जैसे पॉलिटिकल ड्रामा में सशक्त महिला नेता अनुराधा किशोर का किरदार निभाती दिखी हैं. डिंपल मैग्नेटिक प्रेजेंस से स्क्रीन पर जो जादू बिखेरती हैं वो काबिलेतारीफ है.
4/5
![नीना गुप्ता: अमेज़न प्राइम की सीरीज़ पंचायत में नीना गुप्ता के काम की भी जमकर तारीफ हुई थी. फिल्मों के साथ-साथ नीना अपनी दूसरी पारी में वेबसीरीज में भी जमकर झंडे गाड़ रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25222443/neena-gupta-1200.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीना गुप्ता: अमेज़न प्राइम की सीरीज़ पंचायत में नीना गुप्ता के काम की भी जमकर तारीफ हुई थी. फिल्मों के साथ-साथ नीना अपनी दूसरी पारी में वेबसीरीज में भी जमकर झंडे गाड़ रही हैं.
5/5
![ओटीटी पर तेज़ी से नई-नई वेबसीरीज की बाढ़ आई हुई है. आए दिन कई नई वेब सीरीज़ देखने को मिल रही हैं जिससे कई नए कलाकारों के साथ कई स्थापित कलाकारों को काम मिल रहा है. साथ ही कई बेहतरीन महिला कलाकार भी अपनी परफॉरमेंस से सबका दिल जीत रही हैं. आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन महिला कलाकारों की जो ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25222407/neena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओटीटी पर तेज़ी से नई-नई वेबसीरीज की बाढ़ आई हुई है. आए दिन कई नई वेब सीरीज़ देखने को मिल रही हैं जिससे कई नए कलाकारों के साथ कई स्थापित कलाकारों को काम मिल रहा है. साथ ही कई बेहतरीन महिला कलाकार भी अपनी परफॉरमेंस से सबका दिल जीत रही हैं. आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन महिला कलाकारों की जो ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)