In Pics: बहन संग मालदीव में मस्ती करते दिखी तापसी पन्नू, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें
एक तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा,जब हम एक उठने और चमकने का आइडिया लेते हैं. हमने एक नए डायरेक्टर शगुन पन्नू को खोज निकाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी ने कई स्टनिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं. वह अपनी मालदीव आइलैंड से स्नीक पीक दे रही हैं. एक तस्वीर में वह समुद्र किनारे हैमॉक पर रिलेक्स करते हुए नजर आ रही हैं.
तापसी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में वह अपनी बहन शगुन के साथ मिलकर रेत से बीच पर एक मछली का डिजाइन बना रही हैं.
वहीं, एक अन्य तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,प्रकृति के पास सबसे अच्छा फिल्टर... अच्छा बैकग्राउंड... अच्छी लाइटनिंग... अच्छी प्रोप्स है... आप लोग कर सकते हैं.. इसे बर्बाद ना करें.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन पन्नू और इवानिआ पन्नू के साथ मालदीव में वैकेशन को सेलिब्रेट कर रही हैं. गुरुवार को पन्नू सिस्टर्स ने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की.
वहीं, एक वीडियो में उनकी उनकी बहन इवानिया बीच पर घूमती हुई नजर आ रही है. उनके पैर समुद्र के पानी में डूबे हुए हैं.
तापसी पन्नू ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इन तस्वीरों के जरिए तापसी अपने फैंस और दोस्तों को टीज कर रही हैं.
मॉक पर आराम करने वाली तस्वीर शेयर कर तापसी ने लिखा,मेरे दिन के 2 पसंदीदा वक्त... सुबह और शाम. और यह ट्रिप मुझे अहसास करा रहा है, जो मैं इससे पहले नहीं कर सकती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -