विश्वास मत के दौरान तमिलनाडु विधानसभा में हुआ भारी हंगामा, विधायकों ने तोड़ी कुर्सियां
विधायकों ने स्पीकर पी. धनपाल से जमकर धक्कामुक्की की. इतना ही नहीं विधायक उनकी कुर्सी पर भी जा बैठे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कहा- विश्वास मत में हिस्सा ना ले पाएं इसलिए पुलिस ने हमें जबरदस्ती विधानसभा से निकाला.
अध्यक्ष ने द्रमुक की मांग खारिज करते हुये कहा कि गुप्त मतदान के लिए कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने इसके बाद प्रस्ताव पेश किया जिसपर सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया और अध्यक्ष को द्रमुक विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश देना पड़ा. (All Photos- ANI)
भारी हंगामे के बीच द्रमुक सदस्यों ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की ताकि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वापस जाकर मतदान करने से पहले लोगों की राय जान सकें.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी के लिए आज बहुत बड़ा दिन था. आज विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करना था. सदन के अंदर भारी हंगामे को देखते हुए विधानसभा को तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
हंगामे के दौरान जैसे ही धनपाल को धक्का दिया गया उसी समय सदन में मौजूद मार्शल ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित बाहर ले गये.
मार्शल्स की मदद से स्पीकर को सुरक्षित बाहर निकाला. हंगामा इतना जोरदार था कि स्पीकर को डीएमके विधायकों को बाहर करने के लिए असेंबली कैम्पस में पुलिस बुलानी पड़ी.
नए सीएम ई. पलानीस्वामी ने वोट ऑफ कॉन्फिडेंस मोशन पेश किया, विधायक गुप्त मतदान की मांग पर अड़ गए हंगामा करने लगे, कागज फेंके माइक तोड़ा.
तमिलनाडु विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सीएम पलानीसामी ने विश्वास मत जीत लिया. 234 सदस्यों वाली विधानसभा में 122 विधायकों ने पलानीसामी के पक्ष में वोट डाला. आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में आज गुप्त मतदान को लेकर भारी हंगामा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -