एक्सप्लोरर
घर में ही मौजूद इन शानदार ऑफिस में बैठकर काम करते हैं Shahrukh Khan और कई सितारे
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23040319/shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![ट्विंकल खन्ना : राइटर, इंटीरियर डिज़ाइनर और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना के घर में मौजूद ऑफिस की ख़ास बात है यहां मौजूद गोल झूला जो दिन भर की थकान को पल भर में मिटा सकता है. साथ ही ट्विंकल के ऑफिस में गार्डन व्यू भी है जो इसे और भी स्पेशल बनाता है.(Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23040144/a289ef72-c1e6-483f-b04e-704f52dbfc0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विंकल खन्ना : राइटर, इंटीरियर डिज़ाइनर और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना के घर में मौजूद ऑफिस की ख़ास बात है यहां मौजूद गोल झूला जो दिन भर की थकान को पल भर में मिटा सकता है. साथ ही ट्विंकल के ऑफिस में गार्डन व्यू भी है जो इसे और भी स्पेशल बनाता है.(Pic credit: Instagram)
2/6
![लॉकडाउन के दौरान और कोरोना की हालिया सिचुएशन के चलते अधिकांश लोग वर्कफ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहे हैं. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं और वह भी इन दिनों जब और जैसे समय मिलता है घर से ही काम करना पसंद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम इन स्टार्स के घरों में बने ऑफिस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वो जगह है जहां से आपके फेवरेट स्टार्स अपने सभी ज़रूरी कामों को इन दिनों निपटा रहे हैं. (Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23035939/shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लॉकडाउन के दौरान और कोरोना की हालिया सिचुएशन के चलते अधिकांश लोग वर्कफ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहे हैं. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं और वह भी इन दिनों जब और जैसे समय मिलता है घर से ही काम करना पसंद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम इन स्टार्स के घरों में बने ऑफिस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वो जगह है जहां से आपके फेवरेट स्टार्स अपने सभी ज़रूरी कामों को इन दिनों निपटा रहे हैं. (Pic credit: Instagram)
3/6
![सुजैन खान : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की वाइफ सुजैन खान भी वर्क फ्रॉम होम को एन्जॉय करती हैं. सुजैन का ऑफिस उनके बेडरूम से लगता हुआ है और बेहद कोज़ी सा है.एक बात और, सुजैन के घर में मौजूद इस ऑफिस से अरब सागर का बेहद खूबूसूरत नज़ारा दिखाई देता है.(Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23035734/75f95265-7176-46d2-a838-659ae76fcf4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुजैन खान : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की वाइफ सुजैन खान भी वर्क फ्रॉम होम को एन्जॉय करती हैं. सुजैन का ऑफिस उनके बेडरूम से लगता हुआ है और बेहद कोज़ी सा है.एक बात और, सुजैन के घर में मौजूद इस ऑफिस से अरब सागर का बेहद खूबूसूरत नज़ारा दिखाई देता है.(Pic credit: Instagram)
4/6
![शाहरुख़ खान : एक्टर शाहरुख़ खान के घर में ही उनका ऑफिस स्पेस है. यहां लैदर के शानदार सोफों के साथ ही वुडन दीवारें हैं साथ ही किंग खान को मिले अवार्ड्स को रखने के लिए अलग से शेल्फ मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान यहीं पर अपने सभी प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट सुनते हैं. (Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23035636/47510413-eb67-491d-9a52-f65fe62e617f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख़ खान : एक्टर शाहरुख़ खान के घर में ही उनका ऑफिस स्पेस है. यहां लैदर के शानदार सोफों के साथ ही वुडन दीवारें हैं साथ ही किंग खान को मिले अवार्ड्स को रखने के लिए अलग से शेल्फ मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान यहीं पर अपने सभी प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट सुनते हैं. (Pic credit: Instagram)
5/6
![अमिताभ बच्चन : बिग बी के घर पर भी उनका एक निजी ऑफिस स्पेस है. यहां डेस्क के अरेंजमेंट के साथ ही ढ़ेरों किताबें भी मौजूद हैं. बिग बी हेल्थ को लेकर जागरूक हैं और यही वजह है कि वह अक्सर वर्क फ्रॉम होम के दौरान खड़े रखकर काम निपटाना पसंद करते हैं.(Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23035620/b8dba44f-ad38-4d6b-b9c8-805a19d3ff33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन : बिग बी के घर पर भी उनका एक निजी ऑफिस स्पेस है. यहां डेस्क के अरेंजमेंट के साथ ही ढ़ेरों किताबें भी मौजूद हैं. बिग बी हेल्थ को लेकर जागरूक हैं और यही वजह है कि वह अक्सर वर्क फ्रॉम होम के दौरान खड़े रखकर काम निपटाना पसंद करते हैं.(Pic credit: Instagram)
6/6
![गौरी खान : किंग खान की ही तरह घर ‘मन्नत’ में गौरी का भी सेपरेट वर्किंग स्पेस है. यहां आपको बेहतरीन लैदर की कुर्सियों के साथ ही शानदार टेबल्स देखने को मिलेंगी. गौरी यहां से ‘गौरी खान डिजाइंस’ का काम संभालती हैं.(Pic credit: Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23035611/48b6bf90-c773-40f5-b4cf-f4dbf18693bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरी खान : किंग खान की ही तरह घर ‘मन्नत’ में गौरी का भी सेपरेट वर्किंग स्पेस है. यहां आपको बेहतरीन लैदर की कुर्सियों के साथ ही शानदार टेबल्स देखने को मिलेंगी. गौरी यहां से ‘गौरी खान डिजाइंस’ का काम संभालती हैं.(Pic credit: Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion