तमिल अभिनेत्री ने टीवी एक्जिक्यूटिव पर लगाए सनसनीखेज आरोप
कोच्चि में उत्पीड़न की शिकार हुई साथी अभिनेत्री के समर्थन में उतरीं अभिनेत्री वारालक्ष्मी सरतकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मामला मजाक बनकर रह गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण भारत की एक जानी मानी अभिनेत्री के अपहरण और उत्पीड़न पर उठे जनाक्रोश के बीच एक मशहूर तमिल अभिनेत्री ने दावा किया कि एक टीवी चैनल के कार्यकारी ने उनसे अनुचित ढंग से बात की थी.
सरतकुमार ने लिखा, ‘‘मैं अपना आश्चर्य और गुस्सा छिपा गयी और उनसे बोली सॉरी. कृप कर रहने दीजिए. इस विषय पर उनके अंतिम शब्द थे- अच्छा...तो ठीक है. और वह मुस्कुराया और वहां से चल दिया.’’ अभिनेत्री ने इस घटना का विशेष ब्योरा नहीं दिया.
एक जाने माने टीवी चैनल के प्रोग्राम हेड के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए सरतकुमार ने दावा किया कि आखिर में उसने मुझसे कहा था कि क्या वे दोनों बाहर मिल सकते हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब (एक्जिक्यूटिव) पूछा कि क्या यह किसी और काम के सिलसिले में है तो उनका (रौब में) जवाब था...नहीं नहीं, कोई काम नहीं...कुछ और बात के लिए.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -