Honor 90 5G: 200MP कैमरा वाले इस फोन में अब मिलेगा Jio eSIM सपोर्ट, जानें इसके खास फायदे
एचटेक (HTECH) इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर घोषणा की है कि कंपनी भारत में HONOR 90 5G स्मार्टफोन के लिए eSIM कनेक्टिविटी शुरू कर रहा है. माधव सेठ ने बताय है कि इसकी शुरुआत Jio से होगी. आपको बता दें कि ई-सिम की सुविधा पहले स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब ऑनर कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ जियो ई-सिम कनेक्टिविटी देने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि आने वाले में कंपनी बाकी नेटवर्क कंपनी के साथ भी ई-सिम की सुविधा शुरू करेगी या नहीं.
17 जनवरी की सुबह 8:24 पर किए अपने पोस्ट के जरिए माधव सेठ ने इस नई सर्विस की घोषणा की. सेठ ने अपने पोस्ट के साथ दो इमेज भी अटैच किया है. पहली इमेज में ई-सिम को यूज़ करने का तरीका दिखाया गया है तो वहीं दूसरी इमेज में फोन की सेटिंग्स दिख रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि Honor 90 5G में सिम सेटिंग के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे.
पहला ऑप्शन फिज़िकल सिम का है, और दूसरा eSIM का. यूजर्स इन दोनों में से किसी भी सेटिंग को चुनकर उसी तरीके से सिम और फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, माधव सेठ द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में हमें सिर्फ जियो 4जी नेटवर्क दिखाई दे रहा है. लिहाजा, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि ई-सिम के जरिए इस फोन में 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी या नहीं.
Honor 90 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1600 निट्स ब्राइटनेस, 200MP+8MP+2MP बैक कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा सेटअप Octa-core Snapdragon 7 Gen 1 SoC चिपसेट, 5000mAh बैटरी, और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है.
इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे इस वक्त फ्लिपकार्ट सेल में 34,998 रुपये में बेचा जा रहा है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे फ्लिपकार्ट सेल पर 27,985 रुपये में बेचा जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -