50MP Camera Smartphone: 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन, 5G का भी है ऑप्शन जानिए कितनी है कीमत
Redmi 10 Prime: 6000 एमएएच बैटरी सपोर्ट, रेडमी 10 प्राइम में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एफ/1.8 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. अमेजन पर इसकी कीमत 12499 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVivo Y33s: वीवो के मिड-रेंज स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर पर काम करता है. अमेजन पर इसकी कीमत 17990 रुपये है.
Realme Narzo 50A: रीयलमी के बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है.
Realme 9i में 6.6 इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेल्फी के लिए डिवाइस में फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। अमेजन पर इसकी कीमत 14850 रुपये है.
Redmi Note 11T 5G: शियोमी का हाल ही में लॉन्च किया गया 5G स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G भी डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 6.67-इंच की डिस्प्ले है. अमेजन पर इसकी कीमत 16999 रुपये है.
Infinix Note 11: इनफिनिक्स का हाल ही में लॉन्च किया गया मिड-रेंज स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा को स्पोर्ट करता है. स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में 6.7-इंच की डिस्प्ले है. अमेजन पर इसकी कीमत 12999 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -