फोन में सिर्फ 5G होना ही बहुत नहीं है... जब भी खरीदें, इन बातों का भी जरूर ध्यान रखें
पिछले साल भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने देश के कुछ प्रमुख शहरों के साथ 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की थी. अब देश के 100 शहरों से ज्यादा में जियो का 5G नेटवर्क काम करने लगा है जबकि एयरटेल का 5G नेटवर्क भी बहुत जगह उपलब्ध हो गया है. इस बीच ग्राहक तेजी से 5G फोन की तरफ स्विच कर रहे हैं. ऐसे में आज जानिए कि आपको 5G फोन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App5G फोन खरीदने से पहले ये चेक करें कि फोन कितने बैंड सपोर्ट करता है. भारत में अगर आप एक अच्छा 5G फोन खरीद रहे तो आप 11 5G बैंड से अधिक वाले फोन खरीदें.
समझदारी इसी में है कि आप हाल ही में रिलीज हुआ 5G स्मार्टफोन खरीदें क्योंकि इसमें आपको अच्छा चिपसेट बेहतर एंटीना सपोर्ट और नेटवर्क कवरेज मिलेगा. क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 695, स्नैपड्रेगन 765G, स्नैपड्रेगन 865जी 5G नेटवर्क को डिफॉल्ट रूप से सपोर्ट करते हैं.
बैटरी भी स्मार्टफोन की काफी मायने रखती है. इसलिए 5G स्मार्टफोन खरीदते वक्त इसके बैटरी का भी विशेष ख्याल करें. ऐसा स्मार्टफोन लें जिसमें 5000 से ज्यादा एमएएच की बैटरी मिलती हो.
ऐसे 5G स्मार्टफोन खरीदें जिसमें आपको रेगुलर अपडेट मिले. ऐसा न कि आपके स्मार्टफोन में सिस्टम अपडेट बेहद धीरे-धीरे आ रहे हो. समय-समय के साथ मोबाइल कंपनियां अपडेट लाते रहती हैं ताकि लोगों को अच्छा एक्सपीरियंस डिवाइस पर मिल सके. अपडेट में कई चीजों का समाधान होता है.
5G स्मार्टफोन लेने के चक्कर में ऐसा बिलकुल न करें कि आप सिर्फ इसी पर ध्यान दें और बाकी फीचर्स को इग्नोर कर दें. हमेशा मोबाइल फोन अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदें. अगर कैमरा और बैटरी आपकी प्राथमिकता है तो उसी हिसाब से फोन खरीदें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -