एक्सप्लोरर
AI की मदद से दुनिया के अरबपतियों की बनाई ऐसी तस्वीर की देखकर आप भी चौंक जाएंगे
एक आर्टिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दुनिया के अरबपतियों की ऐसी तस्वीर बनाई है कि इन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
![एक आर्टिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दुनिया के अरबपतियों की ऐसी तस्वीर बनाई है कि इन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/040b31f715c879d68672c48da26634c61679650207927601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया के अमीर इंसानो की AI इमेजेस.
1/6
![चैट जीपीटी के बाजार में लॉन्च होने के बाद AI पर जमकर चर्चा हो रही है. कई टेक कंपनियां एआई प्रोजेक्ट पर काम करने लगी हैं और कई नए स्टार्टअप भी इस रेस में शामिल हुए हैं. आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया काफी हद तक बदल जाएगी और कामकाज करने का तरीका भी बदला नजर आएगा. इस बीच एक आर्टिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की सहायता लेकर दुनिया के कुछ अरबपतियों की ऐसी तस्वीर बनाई है जिसे देखकर आप चौक जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/a92baab0396afaef70d0ec5bd04e9fad88365.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चैट जीपीटी के बाजार में लॉन्च होने के बाद AI पर जमकर चर्चा हो रही है. कई टेक कंपनियां एआई प्रोजेक्ट पर काम करने लगी हैं और कई नए स्टार्टअप भी इस रेस में शामिल हुए हैं. आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया काफी हद तक बदल जाएगी और कामकाज करने का तरीका भी बदला नजर आएगा. इस बीच एक आर्टिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की सहायता लेकर दुनिया के कुछ अरबपतियों की ऐसी तस्वीर बनाई है जिसे देखकर आप चौक जाएंगे.
2/6
![ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलन मस्क हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं. आर्टिस्ट ने AI की मदद से एलन मस्क की तस्वीर भी बनाई हुई है. तस्वीर में मस्क रोड किनारे किसी भिखारी की तरह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/10fb15c77258a991b0028080a64fb42dd18c9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलन मस्क हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं. आर्टिस्ट ने AI की मदद से एलन मस्क की तस्वीर भी बनाई हुई है. तस्वीर में मस्क रोड किनारे किसी भिखारी की तरह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
3/6
![दरअसल, आर्टिस ने सभी अरबपतियों को भिखारी के वेश में ही दिखाया है. ये तस्वीर वॉरेन बफे (Warren Buffett) की है. वॉरेन बफे एक अमेरिकी बिजनेसमैन है जो फिलहाल बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ हैं और दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में इनकी गिनती होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/f19c9085129709ee14d013be869df69b36aa4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, आर्टिस ने सभी अरबपतियों को भिखारी के वेश में ही दिखाया है. ये तस्वीर वॉरेन बफे (Warren Buffett) की है. वॉरेन बफे एक अमेरिकी बिजनेसमैन है जो फिलहाल बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ हैं और दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में इनकी गिनती होती है.
4/6
![इसी तरह आर्टिसने जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos ) की भी तस्वीर बनाई है जिसमें वह सड़क किनारे बैठे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर इतनी रियलिस्टिक लग रही है कि इसमें नकली-असली के बीच अंतर कर पाना मुश्किल है. जेफ बेज़ोस अमेजन के पूर्व सीईओ रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/09dd8c2662b96ce14928333f055c5580bbff9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी तरह आर्टिसने जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos ) की भी तस्वीर बनाई है जिसमें वह सड़क किनारे बैठे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर इतनी रियलिस्टिक लग रही है कि इसमें नकली-असली के बीच अंतर कर पाना मुश्किल है. जेफ बेज़ोस अमेजन के पूर्व सीईओ रह चुके हैं.
5/6
![बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) भी अरबपतियों की लिस्ट में आते हैं और ये कई लग्जरी ब्रांड के मालिक भी हैं. फोर्बेस की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेट वर्थ 21,520 करोड रुपए है. इस तस्वीर में बर्नार्ड अर्नोल्ट किसी आम आदमी की तरह थके-हारे लग रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a13e2ced.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) भी अरबपतियों की लिस्ट में आते हैं और ये कई लग्जरी ब्रांड के मालिक भी हैं. फोर्बेस की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेट वर्थ 21,520 करोड रुपए है. इस तस्वीर में बर्नार्ड अर्नोल्ट किसी आम आदमी की तरह थके-हारे लग रहे हैं.
6/6
![अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कोई इमेज बनाना चाहते हैं तो ये काम आप कैनवा की मदद से कर सकते हैं. कैनवा के अलावा भी कई और ऐप्स ने इस तरह की सुविधा शुरू की है. आपको टेक्स्ट के जरिए ऐप को क्वेरी देनी है और एंटर दबाते ही आपके सामने तस्वीर बनकर आ जाएगी. कई ऐप में आप मैन्युअली भी इमेज बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/fb5c81ed3a220004b71069645f11286731661.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कोई इमेज बनाना चाहते हैं तो ये काम आप कैनवा की मदद से कर सकते हैं. कैनवा के अलावा भी कई और ऐप्स ने इस तरह की सुविधा शुरू की है. आपको टेक्स्ट के जरिए ऐप को क्वेरी देनी है और एंटर दबाते ही आपके सामने तस्वीर बनकर आ जाएगी. कई ऐप में आप मैन्युअली भी इमेज बना सकते हैं.
Published at : 24 Mar 2023 06:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)