AC Life Span: कितनी होती है एयर कंडीशनर की उम्र? जानें कब इसे बदल देना चाहिए
दरअसल, एक कंडीशनर (AC) की उम्र कई चीजों पर निर्भर करती है. इसमें ब्रांड, मॉडल, यूज करने की टाइमिंग और रखरखाव पर भी निर्भर करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखा जाए तो एक एसी कम से कम 7 से 10 साल तक चल जाता है. लेकिन ये तब ही मुमकिन है जब आप इसकी सही तरीके से रखरखाव करें और इसे सही तरीके से उपयोग करें.
कंपनियां एसी अपने अपने तरीके से बनाती हैं. कुछ कंपनी एसी तैयार करने में हैवी कॉपर का इस्तेमाल करती हैं. वहीं, कुछ कंपनियां हल्की कॉपर का भी इस्तेमाल करती हैं.
एयर कंडीशनर की उम्र बढ़ाने में एसी का फिल्टर नियमित रूप से साफ करना बहुत कारगर होता है. इसके अलावा, कॉइल्स की सफाई और समय समय पर एसी की जांच कराना भी असरदार साबित होता है.
एसी की समय समय पर सर्विसिंग भी कराएं, जिससे ये सही तरीके से काम कर सके. इसके अलावा, एसी का फिल्टर भी समय समय पर बदलते रहें, ताकि एसी सही तरीके से काम करता रहे.
साथ ही साथ एसी चलाते समय कमरे के दरवाजे और खिड़कियां अच्छे से बंद रखें ताकि एसी को कमरा कूल करने में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -