एक्सप्लोरर
एंड्रॉइड फोन के 5 ऐसे फीचर्स जो बड़े काम के हैं, क्या आपको ये पता हैं?
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इन 5 फीचर्स के बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए.
![अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इन 5 फीचर्स के बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/cc560352a4ca26ea7f96236b73f8aa0d1677680198365601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंड्रॉइड फोन में मिलने वाले 5 कमाल के फीचर्स.
1/6
![हर स्मार्टफोन में कंपनियां कुछ गजब के फीचर देती है जिससे कामकाज करना मोबाइल फोन पर और भी ज्यादा सरल और सिक्योर हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पांच गजब के फीचर्स बताने वाले हैं जो आपके सिर दर्द को कम कर सकते हैं. यानि बिना मेहनत के आप स्मार्टफोन पर काम आराम से कर सकते हैं. (फोटो-Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/ec118d7425975daab70f99460f1fe7e2cd87c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर स्मार्टफोन में कंपनियां कुछ गजब के फीचर देती है जिससे कामकाज करना मोबाइल फोन पर और भी ज्यादा सरल और सिक्योर हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के पांच गजब के फीचर्स बताने वाले हैं जो आपके सिर दर्द को कम कर सकते हैं. यानि बिना मेहनत के आप स्मार्टफोन पर काम आराम से कर सकते हैं. (फोटो-Freepik)
2/6
![नोटिफिकेशन हिस्ट्री: आज जैसे ही आप मोबाइल फोन का डाटा ऑन करते हैं तो एकाएक कई सारे नोटिफिकेशन आ जाते हैं. जरूरी नोटिफिकेशन हम देखते हैं और बाकी को डिलीट कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन नोटिफिकेशन को आप दोबारा देख सकते हैं? अगर कोई काम का नोटिफिकेशन आप देखना चाहते हैं या कोई ऐसी चीज जो आपने मिस कर दी हो ये काम आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन के अंदर जाना है और नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर लेना है. (फोटो-nine2five)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/0c085577b3563db2da8e5722f62c1d8f4d8ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोटिफिकेशन हिस्ट्री: आज जैसे ही आप मोबाइल फोन का डाटा ऑन करते हैं तो एकाएक कई सारे नोटिफिकेशन आ जाते हैं. जरूरी नोटिफिकेशन हम देखते हैं और बाकी को डिलीट कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन नोटिफिकेशन को आप दोबारा देख सकते हैं? अगर कोई काम का नोटिफिकेशन आप देखना चाहते हैं या कोई ऐसी चीज जो आपने मिस कर दी हो ये काम आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन के अंदर जाना है और नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर लेना है. (फोटो-nine2five)
3/6
![बैकग्राउंड डाटा यूसेज: आप बैकग्राउंड में फालतू में डेटा को यूज कर रहे ऐप्स को बंद कर सकते हैं और केवल उन ऐप को चुन सकते हैं जिन्हें डेटा की जरूरत है. यानी आप मैनुअली ये तय कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप बैकग्राउंड में डाटा यूज करेगा. इसके लिए आपको सेटिंग के अंदर मोबाइल नेटवर्क और डेटा यूसेज में जाना है. फिर ऐप पर क्लिक करना है और यहां से आप बैकग्राउंड डाटा को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/3fb2db6cccf4a23383383394b28b2b313036d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैकग्राउंड डाटा यूसेज: आप बैकग्राउंड में फालतू में डेटा को यूज कर रहे ऐप्स को बंद कर सकते हैं और केवल उन ऐप को चुन सकते हैं जिन्हें डेटा की जरूरत है. यानी आप मैनुअली ये तय कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप बैकग्राउंड में डाटा यूज करेगा. इसके लिए आपको सेटिंग के अंदर मोबाइल नेटवर्क और डेटा यूसेज में जाना है. फिर ऐप पर क्लिक करना है और यहां से आप बैकग्राउंड डाटा को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)
4/6
![वन हैंड मोड: आज स्मार्टफोन की स्क्रीन सामान्य तौर पर 6 इंच से ऊपर की होती है. इतनी बड़ी स्क्रीन पर एक हाथ से काम करना मुश्किल होता है. इसलिए चीजों को आसान करने के लिए स्मार्टफोन में वन हैंड मोड मिलता है जिससे आप आसनी से बड़ी स्क्रीन में काम कर सकते हैं. सामान्य तौर पर अगर आप मोबाइल के नोटिफिकेशन पैनल को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हाथ ऊपर लेकर जाना पड़ता है. लेकिन अगर आप वन हैंड मोड को ओपन करके ये काम करते हैं तो आप मोबाइल के बॉटम से ही नोटिफिकेशन पैनल को एक्सेस कर सकते हैं. न सिर्फ नोटिफिकेशन बल्कि आप किसी भी ऐप पर बॉटम में एक बार क्लिक करने पर टॉप की चीजों को एक्सेस कर सकते हैं. इस सेटिंग को भी आप अपने हिसाब से ऑन या ऑफ कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/90a35b1672adcac413f02ec5001c6ee9f99fa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वन हैंड मोड: आज स्मार्टफोन की स्क्रीन सामान्य तौर पर 6 इंच से ऊपर की होती है. इतनी बड़ी स्क्रीन पर एक हाथ से काम करना मुश्किल होता है. इसलिए चीजों को आसान करने के लिए स्मार्टफोन में वन हैंड मोड मिलता है जिससे आप आसनी से बड़ी स्क्रीन में काम कर सकते हैं. सामान्य तौर पर अगर आप मोबाइल के नोटिफिकेशन पैनल को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हाथ ऊपर लेकर जाना पड़ता है. लेकिन अगर आप वन हैंड मोड को ओपन करके ये काम करते हैं तो आप मोबाइल के बॉटम से ही नोटिफिकेशन पैनल को एक्सेस कर सकते हैं. न सिर्फ नोटिफिकेशन बल्कि आप किसी भी ऐप पर बॉटम में एक बार क्लिक करने पर टॉप की चीजों को एक्सेस कर सकते हैं. इस सेटिंग को भी आप अपने हिसाब से ऑन या ऑफ कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)
5/6
![आप ऑडियो को ट्रांसक्राइब भी कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग के अंदर एक्सेसिबिलिटी में जाना है और फिर यहां लाइव ट्रांसक्राइब को ऑन करना है. (फोटो-Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/7f06be82ab5e536af9d80fe84affe6e2f7c2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप ऑडियो को ट्रांसक्राइब भी कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग के अंदर एक्सेसिबिलिटी में जाना है और फिर यहां लाइव ट्रांसक्राइब को ऑन करना है. (फोटो-Freepik)
6/6
![स्मार्टलॉक: अगर आप नहीं चाहते कि जब आपका स्मार्टफोन आपके पास है तो आप बार-बार इसमें लॉक या पेटर्न डालें तो इसके लिए आप स्मार्ट लॉक ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं. स्मार्ट लॉक में आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिससे जब आपका मोबाइल फोन आपके पास या किसी ऐसे व्यक्ति के पास होगा जिसपर आप भरोसा करते हैं तो ये बार-बार लॉक की परमिशन नहीं मांगता क्योकि ये सेटिंग ऑन होती है. इस सेटिंग को भी आप सिस्टम सिक्योरिटी के अंदर जाकर ऑन कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/63ba51320f05f9d4f9ad18f605161be942c58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मार्टलॉक: अगर आप नहीं चाहते कि जब आपका स्मार्टफोन आपके पास है तो आप बार-बार इसमें लॉक या पेटर्न डालें तो इसके लिए आप स्मार्ट लॉक ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं. स्मार्ट लॉक में आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिससे जब आपका मोबाइल फोन आपके पास या किसी ऐसे व्यक्ति के पास होगा जिसपर आप भरोसा करते हैं तो ये बार-बार लॉक की परमिशन नहीं मांगता क्योकि ये सेटिंग ऑन होती है. इस सेटिंग को भी आप सिस्टम सिक्योरिटी के अंदर जाकर ऑन कर सकते हैं. (फोटो-YouTube)
Published at : 02 Mar 2023 09:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion