एंटीवायरस से जु़ड़े ये 5 टर्म्स समझते हैं आप? जानें किसकी क्या है भूमिका
सैन्डबॉक्सिंग (Sandboxing): यह एक प्रोसेस है जिसमें सॉफ़्टवेयर को एक सैन्डबॉक्स में चलाया जाता है, जिससे वायरस और मैलवेयर जैसे हानिकारक प्रोग्राम आपके मुख्य सिस्टम तक पहुंचने से रोके जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिग्नेचर डेटाबेस (Signature database): एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर एक डेटाबेस में स्टोर्ड सॉफ़्टवेयर के सिग्नेचर की जांच करता है ताकि यह पहचान सके कि कौन से प्रोग्राम में किस प्रकार का मालवेयर हो सकता है.
हीयुरिस्टिक एनालिसिस (Heuristic analysis): यह तकनीक सॉफ़्टवेयर के व्यवहार की अनुमान लगाकर नई और अजीब स्थितियों को पहचानने का प्रयास करती है, जो सामान्य सॉफ़्टवेयर से अलग होती हैं.
रीयल-टाइम स्कैनिंग (Real-time scanning): यह एक्टिवली चल रहे प्रोसेसों को स्कैन करके सिस्टम में मौजूद संभावित संक्रमित सॉफ़्टवेयर को पहचानता है.
ऑन-डिमांड स्कैनिंग (On-demand scanning): इसमें आप स्कैनिंग प्रक्रिया को आपकी मर्जी के हिसाब से चालने की आजादी रखते हैं, जिससे आप जब चाहें सिस्टम की सुरक्षा स्कैन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -