Apple Delhi Store: तस्वीरों में देखिए राजधानी दिल्ली में खुले एपल स्टोर का इनसाइड लुक, खासियत भी जानिए
मुंबई की तरह दिल्ली के साकेत के सलेक्ट सिटी वाॅक मॉल में खुले एपल स्टोर में भी वही इंटीरियर कंपनी ने रखा है. यहां स्मार्टफोन, iPad, लैपटॉप, Mac, एयरपॉड्स आदि सभी के लिए एक प्रॉपर स्पेस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्टोर में 70 हाइली स्किल्ड लोग काम करेंगे जो भारत के 18 अलग-अलग राज्यों से आते हैं. ये टीम मेंबर्स 15 अलग-अलग भाषाएं जानते हैं.
इस स्टोर के अंदर एक पिकअप पॉइंट भी है जहां से कस्टमर ऑनलाइन बुक किए गए प्रोडक्ट को अपनी सहूलियत के अनुसार पिकअप कर सकते हैं.
कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट से जुड़े टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए कस्टमर्स जीनियस बार में रिजर्वेशन करा सकते हैं. यहां एपल जीनियस आपकी मदद करेंगे.
दिल्ली में खुला ये स्टोर 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जो मुंबई स्टोर के मुकाबले आधा है. मुंबई में खुले स्टोर की तरह ही यहां भी आप किसी भी प्रोडक्ट को लेने से पहले उसे ट्राई कर के देख सकते हैं.
इस स्टोर को कंपनी ने एपल साकेत नाम दिया है. यहां आपको कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स हर कलर और वेरिएंट में देखने को मिलेंगे. ये स्टोर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -