iPhone 15 Pro: इस बार प्रो मॉडल्स में आपको दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव
कुछ देर बाद एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू हो जाएगा. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गेजेट्स लॉन्च करेगी. सभी को iPhone 15 सीरीज का इंतजार है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. इसमें सबसे मेन यूएसबी टाइप-सी चार्जर और प्रो मैक्स मॉडल में 6x जूमिंग के साथ पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार प्रो मॉडल्स में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम यूज किया है जो फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाएंगे. प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में US में लॉन्च किया था.
iPhone 15 सीरीज की पूरी लाइन-अप में इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. एप्पल EU के आदेश के चलते अपने प्रोडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जर ला रहा है. आज वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी अपने फेमस AirPods Pro को भी नए चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.
iPhone 15 प्रो लाइन-अप में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा होगा. इस बार आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6x ऑप्टिकल ज़ूमिंग क्षमता के साथ एक नया पेरिस्कोप ज़ूम लेंस कंपनी देगी.
Lipo Display: कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पतले बेज़ेल्स के साथ एक नया डिस्प्ले है. ऐसा नई OLED स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके संभव हो पाया है जिसे लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग या LIPO प्रक्रिया भी कहा जाता है. इस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले पैनल की मोटाई कम हो जाती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि LIPO प्रक्रिया का यूज करके निर्मित नए डिस्प्ले ने बेज़ेल्स को 2.2 मिमी से घटाकर 1.5 मिमी कर दिया है जिससे कंपनी अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट और एक ऑल-स्क्रीन आईफोन की पेशकश कर पाए.
A17 बायोनिक चिपसेट: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra दोनों में A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा जिसे TSMC द्वारा अपने 3nm प्रोसेस नोड का उपयोग करके पहली बार बनाया गया है. कहा जाता है कि A17 बायोनिक चिपसेट सीपीयू और जीपीयू दोनों के प्रदर्शन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -