Apple Store: मुंबई और दिल्ली के एपल स्टोर के लॉन्च से पहले ही यहां देखिए शानदार तस्वीरें

एपल का पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला रहा है. ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. आज 11 बजे के बाद लोग यहां से खरीदारी कर पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दूसरा स्टोर एपल दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोला जाएगा जो 20 अप्रैल को खुलेगा और सुबह 10 के बाद ग्राहक इस मॉल से खरीदारी कर पाएंगे.

मुंबई में आज खुलने जा रहे इस स्टोर में 100 टीम मेंबर्स काम करेंगे जो 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस प्रदान करेंगे.
एपल ने मुंबई में आज खुल रहे अपने पहले स्टोर को Apple BKC नाम दिया है. कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये किराए के रूप में देगी. साथ ही रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी.
मुंबई में खुल रहे स्टोर के आस-पास कोई भी दूसरे फेमस मोबाइल ब्रांड अपना स्टोर नहीं खोल पाएंगे. इसके लिए कंपनी ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के साथ एक खास पेपर साइन किया है.
मुंबई स्टोर का डिजाइन कंपनी ने बेहद यूनिक और प्रीमियम रखा है. कंपनी ने जो पोस्टर और लोगो इस स्टोर के लिए चुना है वो मुंबई की काली-पीली टैक्सियों से लिया गया है.
स्टोर के अंदर सीढ़ियां भी हैं जो ग्राउंड फ्लोर को जोड़ती हैं. कंपनी के CEO टिम कुक इस स्टोर को लेकर एक्साइटेड हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -