Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple ने अपने इन प्रोडक्ट्स को किया महंगा, आईफोन से लेकर आईपैड तक हैं लिस्ट में शामिल
Apple iPad Mini: एपल ने iPad mini को 2021 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है. यह कीमत Apple iPad Mini के 64GB + Wi-Fi मॉडल की है. इसकी कीमत में 3,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं 6GB+LTE मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 64,900 रुपये कर दी गई है. iPad mini के 256GB+LTE वर्जन को 79,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPad Air 2022: iPad Air 2022 के 64GB+Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 54,900 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध था. iPad Air 2022 के 64GB+LTE की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+cellular मॉडल को 89,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Apple AirTag: Apple की ट्रैकिंग डिवाइस AirTag की कीमत में 300 रुपये का इज़ाफा हुआ है. इस डिवाइस की कीमत अब 3,490 रुपये हो गई है, वहीं चार पैक की कीमत अब 11,900 रुपये है जो कि पहले 10,900 रुपये हुआ करती थी.
Apple Watch Band Solo Loop: एपल के Solo Loop बैंड्स की कीमत पहले 3,900 रुपये थी जो कि अब 4,500 रुपये हो चुकी है. यह 6 कलर में उपलब्ध है. वहीं Apple Watch Braided Loop बैंड भी 1,600 रुपये तक महंगा हो चुका है.
iPhone SE (2022): iPhone SE 3 के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,900 रुपये, 128 जीबी की 54,900 रुपये और 256 जीबी की 64,900 रुपये कर दी गई है. ऐसे में हर मॉडल की कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. iPhone SE 3 को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की कीमत 58,300 रुपये थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -