Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple iCloud पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, इन 5 प्लेटफॉर्म पर मुफ्त मिलेगा 15GB से 1TB तक का स्टोरेज
Google Drive : गूगल का स्टोरेज प्लेटफार्म गूगल ड्राइव यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज देता है. गूगल ड्राइव में आप डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो जैसी कई फाइल को स्टोर कर सकते हैं. आप गूगल ड्राइव को इंटरनेट कनेक्शन वाली किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMicrosoft Onedrive : माइक्रोसॉफ्ट का स्टोरेज प्लेटफार्म Microsoft OneDrive अपने यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज देता है. खास बात यह है कि दोस्तों को रिफर कर या कुछ टास्क पूरे कर इसके फ्री स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं. OneDrive भी आपको इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी डिवाइस में फाइल को स्टोर करने और एक्सेस करने की सुविधा देता है.
Box अपने यूजर्स को 10GB तक फ्री स्टोरेज देता है. अगर आपको ड्रॉपबॉक्स और वनड्राइव की तुलना में कम स्टोरेज स्पेस की जरूरत है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फाइल स्टोरेज के अलावा बॉक्स कई टूल देता है, जिसमें फाइल्स पर कमेंट और दूसरों के साथ फाइल्स शेयर करना आदि शामिल है.
Mega अपने यूजर्स को 50GB फ्री स्टोरेज देता है. यह उन यूजर्स के लिए बेहद शानदार ऑप्शन है, जिन्हें बड़ी संख्या में स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता है. MEGA आपको कई तरह के असिस्ट टूल्स भी देता है, जिसमें फाइलों और फोल्डरों को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा आदि शामिल है.
Terabox : टेराबॉक्स अपने यूजर्स को 1TB तक फ्री स्टोरेज देता है. इसमें भी यह खास बात है कि आप दोस्तों को रेफर कर या कुछ टास्क पूरे कर और अधिक फ्री स्टोरेज ले सकते हैं. टेराबॉक्स पर फाइल्स को स्टोर और एक्सेस किया जा सकता है. इसमें कई असिस्ट टूल्स भी हैं, जिसमें फाइल्स और फोल्डर्स को दूसरों के साथ शेयर करना आदि शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -