iPhone 15 सीरीज खरीदने उमड़ी भीड़, दिल्ली-मुंबई स्टोर पर सुबह 3 बजे से लोगों ने लगाई लाइन
iPhone का क्रेज लोगों में कितना है, इस बात का आइडिया आप ऐसे लगा सकते हैं कि आज सुबह 3 बजे से ही लोग दिल्ली और मुंबई एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में नए iPhone को लेने के लिए खड़े होने लग गए थे. एक शख्स तो ऐसे हैं जो कल यानि गुरूवार शाम 3 बजे से मुंबई के BKC स्टोर के बाहर खड़े थे ताकि वे सबसे पहले iPhone लें पाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअहमदाबाद के रहने वाले aan ने ANI को बताया कि वे गुरुवार को फ्लाइट लेकर मुंबई पहुंचे और 3 बजे से स्टोर के बाहर खड़े थे. आज सुबह 8 बजते ही उनका इंतजार खत्म हुआ है और उन्होंने iPhone 15 सीरीज खरीदी. आन ने करीब 17 घंटे नए फोन के लिए इंतजार किया.
गुरुग्राम के रहने वाले राहुल ने बताया कि वे iPhone 15 Pro Max लेने के लिए दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर पर सुबह 4 बजे पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि वे हमेशा से एप्पल के टॉप मॉडल iPhone को यूज करते आये हैं. ऐसे में नए सीरीज के लॉन्च होते ही वे इस बार भी टॉप मॉडल को सबसे पहले लेना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने गुरुवार रात से ही प्लानिंग शुरू कर दी थी.
बता दें, भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. इसी तरह iPhone 15 Plus की 89,900 रुपये, iPhone 15 Pro की 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की 1,59,900 रुपये से शुरू है.
सभी मॉडल्स पर कंपनी बैंक डिस्काउंट और ट्रेड-इन ऑफर का लाभ दे रही है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इनका लाभ ले सकते हैं.
एप्पल स्टोर के अलावा नई सीरीज फ्लिपकार्ट, क्रोमा, अमेजन और iStore से खरीदी जा सकती है. सभी जगह बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ दिया जा रहा है.एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये से लेकर 67,800 रुपये तक की ट्रेड इनवैल्यू ऑफर की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -