Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 15 सीरीज के कुछ बड़े अपडेट यहां जानिए, 2 दिन बाद है लॉन्च इवेंट
फास्ट चार्जिंग: एप्पल iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में 35 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दे सकता है. फिलहाल कंपनी 27 वॉट की चार्जिंग ऑफर करती है. साथ ही प्रो मॉडल्स आपको पहली बार सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में देखने को मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या Ultra हो सकता है. दरअसल, कई लीक्स में Ultra मॉडल के लॉन्च होने की बात कही गई है.
iPhone 15 के सभी मॉडल्स में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro मॉडल थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के साथ आएंगे, जबकि वेनिला मॉडल में USB 2.0 पोर्ट होगा.
लीक्स में कहा गया है iPhone 15 Pro मॉडल में स्टेनलेस स्टील के बजाय कंपनी ने टाइटेनियम यूज किया है. इसके अलावा इस बार बेस मॉडल में भी डायनेमिक आइलैंड फीचर कंपनी देगी. अभी तक ये प्रो मॉडल तक सीमित था.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में म्यूट स्विच की जगह, Apple Watch Ultra से एक्शन बटन को कंपनी ले सकती है. वॉच अल्ट्रा की तरह, एक्शन बटन भी iPhones पर एक बहुउद्देशीय बटन होगा और इससे यूजर्स कई काम कर पाएंगे.
एप्पल iPhone 15 के बेस मॉडल में भी 48MP का कैमरा इस बार दे सकता है. साथ ही iPhone 15 Pro Max में कंपनी एक पेरिस्कोप कैमरा दे सकती है. वहीं, iPhone 15 Pro में पिछले साल के मॉडल की तरह ही 3x टेलीफोटो लेंस बरकरार रहने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -