बस थोड़ा सा इंतजार! कुछ ऐसा होगा Apple का सबसे सस्ता iPhone, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स
आईफोन लवर्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह ऐप्पल का सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस फोन के बारे में खूब बातें हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन एसई 4 मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ महीनों में आईफोन एसई 4 के बारे में खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में हुए ऐप्पल के ग्लोटाइम इवेंट 2024 में आईफोन 16 के लॉन्च के बाद अब लोगों की नजर इस फोन पर है. यह एप्पल का मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. इस फोन को यूजर्स बहुत कम कीमत पर आईफोन 16 जैसे डिजाइन में देख सकते हैं.
लॉन्च होने के बाद iPhone SE 4 एप्पल स्टोर पर मिलने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है. बता दें कि iPhone SE 3 को ₹43,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 4 ₹50,000 से कम रेंज पर लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone SE 4 में OLED डिस्प्ले के साथ फेस आईडी और ऑल-स्क्रीन लुक देखने को मिल सकता है. हालांकि, इसमें होम बटन को हटाया जा सकता है. आईफोन एसई 4 का रियर पैनल हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 16 के जैसा हो सकता है.
iPhone SE 4 में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है. ये एप्पल का खास फीचर बताया जा रहा है. ये फीचर आईओएस 18 का हिस्सा है और केवल A17 प्रो चिप या बाद के आईफोन पर मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक, एप्पल इंटेलिजेंस को काम करने के लिए कम से कम 8GB रैम की जरूरत होगी.
अगर ऐसा होता है तो iPhone SE 4 में 8 जीबी रैम भी मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -