रूस के लोगों को अपने देश में आईफोन के बजाय इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की सलाह
रूस अपने नागरिकों से घरेलू स्मार्टफोन AYYA T1 पर स्विच करने का आग्रह कर रहा है क्योंकि Apple ने यूक्रेन में मास्को के सैन्य अभियान के जवाब में देश में सभी प्रॉडक्ट सेल को रोकने के अपने फैसले की घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone का उपयोग करने से इनकार करते हुए, रूसी राज्य ड्यूमा के प्रतिनिधि मारिया बुटीना और डेनिस मैडानोव अब अपने साथी सांसदों से स्थानीय कंपनी Smartecosystem द्वारा बनाए गए AYYA T1 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रहे हैं, जो रोस्टेक राज्य निगम के हिस्से, स्केल रिसर्च इंस्टीट्यूट की सहायक कंपनी है.
इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया गया है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 6 हर्ट्ज का है. AYYA T1 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
रूसी कंपनी के इस स्मार्टफोन Ayya T1 में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
फोन को पावर बैकअप के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 15 से 19 हजार रूबल है.
यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें Aurora OS पर काम करने वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं. फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -