Ayodhya Ram Mandir: 'जय श्री राम' को अपना कॉलर ट्यून कैसे बनाएं? जानें Jio, Airtel और Vi का पूरा प्रोसेस
इस वक्त पूरे देश में राम मंदिर की चर्चा हो रही है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस वजह से भारत समेत पूरी दुनिया नज़र अयोध्या के राम मंदिर पर है, और दुनियाभर के राम-भक्त जय श्री राम के नारे नगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोडाफोन-आइडिया यूजर्स को अपने फोन में Vi App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको कॉलर ट्यून्स टैब में जाना होगा. वहां आपको एक कैटलॉग मिलेगा, उनमें सर्च करके आप भगवान राम के भजन को ढूंढ कर अपनी पसंदीदा रिंग टून को सेट कर सकते हैं.
अगर आप एयरटेल की सिम यूज करते हैं, तो आपको अपने फोन में Wynk ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ऐप में लॉगिन करें. आपको टॉप-राइट कॉर्नर पर SMS का कंफर्मेशन मिलेगा. उसके बाद आप सर्च बॉक्स में ढूंढकर किसी भी राम धुन को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि यह ट्यून सिर्फ 30 दिनों तक ही चलेगी. उसके बाद आपको इसे रिन्यू करना होगा. अगर आप फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो 543211 पर कॉल करके अपनी पसंदीदा गाने को हेलो ट्यून बना सकते हैं.
अगर आप जियो नेटवर्क का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सबसे पहले My Jio App को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद Trending Now नाम के सेक्शन में जाकर JioTunes के ऑप्शन को देखना होगा. उसके बाद आप सर्च बॉक्स में Jai Shree Ram, RAM Aarti, RAM Bhajan जैसी चीजें डालेंगे तो आपको सभी उपलब्ध विकल्प मिल जाएंगे. आप किसी एक विकल्प को चुने और फिर Set Jio Tune पर टैप करें. उसके बाद आपको एसएमएस के जरिए एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा. इसके अलावा अगर आपके पास फीचर फोन है तो आप 56789 पर कॉल करके अपनी पसंदीदा राम धुन को कॉलर ट्यून बना सकते हैं.
इस मौके पर अगर आप अपने मोबाइल में जय श्री राम या श्री राम की धुन खुद सुनना चाहते हैं, और आपको कॉल करने वाले लोगों को भी सुनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप कैसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई नेटवर्क की सिम में बिल्कुल मुफ्त में श्री राम के भजन को अपनी कॉलर ट्यून और हेलो ट्यून कैसे बना सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -