Scam Alert: सावधान! अगर आपके पास भी आ रहे हैं ऐसे मैसेज तो हो जाएं सतर्क! जाल में फंसे तो डूब जाएंगे सारे पैसे
लोगों को दिन भर में ऐसे कितने ही मैसेज आ जाते हैं, जिनमें उन्हें बैंक की तरफ से शानदार ऑफर्स मिल रहे होते हैं. इसके लिए यूजर को अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर करनी होंगी. ऐसे मेसेज से बचकर रहें. नहीं तो आपका अकाउंट खाली होने में टाइम नहीं लगेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोगों को प्री अप्रूव्ड लोन देने के भी मेसेज आते हैं, जिनमें उनसे कहा जाता है कि AYZ बैंक से लोन दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें किसी भी तरह का डॉक्यूमेंटेशन नहीं करवाना होगा. अगर आपके पास ऐसे मेसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए और तुरुंत ही ऐसे मेसेज को डिलीट कर दें.
ऐसे मेसेज यूजर्स को कई बार आते हैं, जिसमें उनसे ओटीपी शेयर करने के लिए कहा जाता है.
अगर गलती से अगर आपने ओटीपी शेयर कर दिया तो आपके साथ स्कैम होना तय हैं. तो ओटीपी शेयर करने की गलती कभी न करें.
लोगों की जरुरत का फायदा उठाने के लिए स्कैमर इंस्टेंट कैश लोन मेसेज भेजते हैं, जहां पर यूजर्स को इंस्टेंट कैश लोन ऑफर का झॉसा दिया जाता है. ऐसे फ्रॉड मेसेज से बचें और इसे तुरंत डिलीट कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -