WhatsApp पर चैटिंग के अलावा आप ये सब कर सकते हैं, कभी ट्राई किया?
वॉट्सऐप दुनियाभर का पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. इस ऐप के जरिए हम एक दूसरे से 24 घंटे जुड़े हुए हैं. हम सभी वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं. आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप वॉट्सऐप में चैटिंग के अलावा और क्या कुछ कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCab: इस पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप से आप Uber कैब को बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 7292000002 नंबर पर Hi लिखकर भेजना होता है. इसके बाद प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप अपनी कैब बुक सकते हैं.
मेट्रो टिकट: वॉट्सऐप के जरिए आप दिल्ली मेट्रो की टिकट भी खरीद सकते हैं. टिकट खरीदने के लिए आपको 9650855800 नंबर पर Hi लिखना है और फिर अपनी भाषा चुनकर टिकट को खरीदना है.
शॉपिंग: आप जियो मार्ट के जरिए वॉट्सऐप से घर बैठे सारा जरुरी सामान आर्डर कर सकते हैं. आप 50,000 से ज्यादा लिस्टेड आइटम यहां से खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी हर परचेस पर 30% का डिस्काउंट भी देती है जो अधिकतम 120 रुपये है. जियो मार्ट से शॉपिंग करने के लिए आपको +91 79770 79770 पर मैसेज करना है.
पैसे ट्रांसफर: आप वॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप भारत सरकार के हेल्पडेस्क नंबर +91-9013151515 की मदद से अपने इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट को वॉट्सऐप पर भी एक्सेस कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -