₹15000 तक में भी खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन, जाने हैंडसेट और कीमत, फीचर्स मिलेंगे धांसू
Redmi 11 Prime 5G (Thunder Black, 4GB RAM, 64GB Storage) आपके बजट में 5जी स्मार्टफोन है. अमेजन पर इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इसमें 50MP कैमरा भी है. साथ में 5000mAh की बैटरी भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग ब्रांड में आप चाहें तो Samsung Galaxy M14 5G (ICY Silver, 6GB, 128GB Storage) हैंडसेट पर विचार कर सकते हैं. इस 5जी स्मार्टफोन की अमेजन पर कीमत 14,990 रुपये है. 6.6 इंच डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल कैमरा लगा है, जबकि 6000mAH की बैटरी लगी है.
realme narzo 50 5G (Hyper Blue, 4GB RAM+64GB Storage) भी एक बेहतर 5जी स्मार्टफोन है जो इस कीमत के आसपास उपलब्ध है. अमेजन पर इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन में 48MP कैमरा, 6.6 इंच डिस्प्ले और 5000 mAh बैटरी सहित कई फीचर मिलते हैं.
इंडियन ब्रांड में Lava Blaze 5G (Glass Green, 6GB RAM, UFS 2.2 128GB Storage) स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस 5जी फोन की कीमत अमेजन पर फिलहाल 11,999 रुपये है. देसी ब्रांड के इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी लगी हैं.
iQOO Z6 Lite 5G (Mystic Night, 6GB RAM, 128GB Storage) 5जी स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकता है. इसको खरीदन के लिए आपको 13,999 रुपये खर्च करने होंगे. फोन में 50MP आई फोकस मेन कैमरा लगा है. 5000mAh क्षमता की बैटरी लगी है.
Redmi Note 12 5G
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -