Foldable Phone ढूंढ रहे लोगों के लिए ये रहे बेस्ट ऑप्शन
Samsung Galaxy Z Flip और Fold 5: कोरियन कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने अपने 2 नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं. फ़िलहाल दोनों ही फोन के लिए प्री-बुकिंग जारी है. कंपनी के मुताबिक, बुकिंग के पहले ही 24 घंटे में कम्पनी को 1 लाख से ज्यादा आर्डर मिल चुके हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है. फ्लिप फोन में 6.7 इंच की Dynamic AMOLED पैनल और कवर स्क्रीन 3.4 इंच की है. फ्लिप फोन की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है जबकि फोल्ड की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMototola Razr 40 अल्ट्रा: ये दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन है. इसमें 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच की मेन डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फोन की कीमत 89,999 रुपये से शुरू है. इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC, 3,800mAh की बैटरी है जो 30W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेटअप मिलता है.
Techno Phantom V fold: इस फोन की कीमत 88,888 रुपये है. स्मार्टफोन में 6.42 इंच की सब-स्क्रीन और 7.5 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है. फ्रंट में मेन स्क्रीन पर 16 मेगापिक्सल और सब-स्क्रीन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. Techno Phantom V fold में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.
Oppo Find N2 Flip: इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है लेकिन रिलायंस डिजिटल पर ये सस्ते में बेचा जा रहा है. फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले,50+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप,32MP का फ्रंट कैमरा और Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी मिलती है.
इनमें से आप अपने बजट के हिसाब से कोई सा भी फोन चुन सकते हैं. गूगल ने भी अपना पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन वैसे लॉन्च किया है लेकिन ये भारत में अभी ये नहीं आया है. जल्द वनप्लस भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -