Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mobile Phone under Rs.15000: अगर आप 15000 रुपये तक की रेंज के स्मार्ट मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां देखें
Vivo Y16: इसमें AI Dual रियर कैमरा 13MP+2MP का है. साथ ही साइड फिंगरप्रिंट लॉक है. इसका वजन 183 ग्राम है और इसकी चारजिंग पावर 10 वाट है. Vivo के इस फोन की कीमत 12,499 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMoto G51: यह Motorola का 5G मोबाइल फोन है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. यह ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.इसमें RAM 4GB और स्टोरेज 64GB है. वहीं इसकी बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh है और इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है.
Samsung Galaxy M14: इसकी बैटरी कैपेसिटी 6000 mAh की है जिससे मोबाइल फोन पूरे दो दिन तक बिना चार्ज किए चलाया जा सकता है. आपके फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इस मोबाइल फोन की कॉस्ट 14,990 रुपये है.
Redmi 11 Prime 5G: इस मोबाइल की कीमत 13,999 रुपये है. इसकी डिस्पले 16.71 सेंटीमीटर लंबी है. 50 MP का AI Dual Camera रेडमी के इस फोन में दिया गया है. जिससे आप रात में भी हाई क्वालिटी की इमेज क्लिक कर सकते हैं.
Oppo A17k: Oppo का यह मोबाइल 12,499 रुपये का है. इसका स्क्रीन साइज 6.56 इंच है. वहीं इसका रियर कैमरा 8MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है. इसकी RAM 3GB और स्टोरेज 64 GB है. इसकी खासियत है कि इसमें साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -