Smartphones: नो बजट प्रॉब्लम वाले लोगों के लिए ये रहे 5 बेस्ट स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S21 FE: इस फोन के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. सेल के दौरान अगर आप इसे लेंगे तो ये आपको 30,000 रुपये तक मिल जाएगा. स्मार्टफोन में 6.4 इंच FHD प्लस डिस्प्ले,4500 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के चार्जर के साथ,Exnyos 2100 प्रोसेसर,12+12+8MP के तीन कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVivo V27 pro: अगर आपको अच्छे कैमरे वाला फोन चाहिए तो ये आपके लिए बेस्ट है. इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 6.7 इंच की FHD प्लस कर्व्ड डिस्प्ले,4600 एमएएच की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. रियर पैनल में 50+8+2MP तीन कैमरा हैं. फोन के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.
Oneplus Nord 3: ये फोन इसी महीने लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी 50+8+2MP के तीन कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन की कीमत 8/128GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये है. सेल में आप 1,000 की बचत कर सकते हैं.
Oneplus 11R: इस फोन को फ़रवरी में कंपनी ने पेश किया था. स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले,5000 एमएएच की बैटरी,50+8+2MP के तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 8th प्लस gen 1 SOC का सपोर्ट मिलता है. वनप्लस 11R के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है.
IQOO Neo 7 Pro: फोन में 6.78इंच की डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 8th प्लस gen 1 SOC के साथ एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का सैमसंग GNM 5 OIS सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. ऑफर में आपको ये और सस्ता मिल जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -