इन एंड्रॉइड फोन में मिलता है iPhone 15 वाला ये खास फीचर, कीमत एकदम पॉकेट फ्रेंडली
आईफोन 15 में मिलने वाले डाइनेमिक आइलैंड फीचर की मदद से यूजर्स बैकग्राउंड में हो रहे एक्टिविटी को देख पाते हैं. इसके अलावा ये फेस आईडी, नोटिफिकेशन आदि भी दिखाता है. आईफोन 15 की तरह कुछ एंड्रॉइड फोन में भी कंपनी ऐसा ही एक फीचर देती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRealme C53: इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसमें आपको मिनी कैप्सूल नाम का एक फीचर मिलता है जो हूबहू आईफोन की तरह काम करता है. इसके अलावा इमसें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है जो आईफोन 14 और 15 प्रो की तरह दिखता है.
ये स्मार्टफोन Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा भी है, जो इस रिज़ॉल्यूशन के कैमरा सेंसर के साथ इसे सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक बनाता है. डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
itel S23+: ये स्मार्टफोन डाइनेमिक आइलैंड फीचर के साथ लॉन्च नहीं हुआ था लेकिन इसमें कंपनी ने हाल ही में डाइनेमिक बार का अपडेट दिया है. इसके अलावा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला ये बाजार में सबसे किफायती स्मार्टफोन भी है.
इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. डिवाइस में 50 MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -