40 हजार के बजट में दिल जीत लेंगे ये ब्रांडेड फोन, कैमरा से लेकर बैटरी बैकअप तक हर फीचर शानदार
पहला फोन वनप्लस 12R है, जो कि जनवरी महीने में लॉन्च किया गया है. यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 39, 999 रुपये है. स्टोरेज की बात करें तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में मौजूद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरा फोन iQOO Neo 9 Pro है, जो कि पिछले महीने 22 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 36 हजार 999 रुपये है. यह फोन 144 Hz रिफ्रेश रेट 6.78 इंच टचस्क्रीन डिस्पले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1260x2800 पिक्सल है.
अगले स्मार्टफोन का नाम नथिंग फोन (2) है, जो कि 6.7 इंच डिस्पले और गोरिल्ला ग्लास के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस फोन में 32MP सोनी IMX615 फ्रंट कैमरा और 50MP Sony IMX890 + 50MP Samsung JN1 रियर कैमरा सेट अप है. इस फोन की शुरुआती कीमत 36 हजार 999 रुपये है.
चौथा फोन रियलमी 12 प्रो+ 5G है, जिसमें 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन का पहला फोन 8GB रैम और 128GB के साथ आता है. फोन की शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 31 हजार 999 रुपये है.
अगला फोन Redmi Note 13 Pro+ 5G है. यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 12 GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. फोन की कीमत 31 हजार 999 से शुरु होती है.
इसके अलावा गूगल पिक्सल 7 फोन भी इस लिस्ट में आगे है. यह फोन 6.30 इंच, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन की कीमत की बात करें तो ये 39,999 रुपये में मार्केट में मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -