एक्सप्लोरर
Best Smartwatches Under 5000: वॉटर रेजिस्टेंस के साथ ढेरों फीचर्स, 5 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये स्मार्टवॉच
Smartwatches under 5000: मार्केट में कई ऐसी स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जो कि ढेर सारे फीचर्स रखती हैं. इसी कड़ी में हम आपको 5 ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Smartwatches under 5000: मार्केट में कई ऐसी स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जो कि ढेर सारे फीचर्स रखती हैं. इसी कड़ी में हम आपको 5 ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/afae95fd82b2a3713b10388c9a2474f91715577677486706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के टाइम में लोग नॉर्मल वॉच की जगह स्मार्टवॉच खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि एक वॉच में ही आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं. हम आपको ऐसी 5 स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको 5 हजार रुपये के बजट के अंदर मिल जायेंगी. ये सभी स्मार्टवॉच लेटेस्ट फीचर्स रखती हैं और पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होती हैं.
1/5
![पहली वॉच Fire-Boltt Visionary Smartwatch है, जो कि 1.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इस वॉच में आपको ऑलवेज ऑन फीचर मिलता है. साथ ही 700 NITS पीक ब्राइटनेस मिलती है. फायर बोल्ट की इस वॉच को एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इस स्मार्टवॉच का प्राइस 2 हजार 499 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/83b8c7eed3a252f1d732b8573cefb14eceaa7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहली वॉच Fire-Boltt Visionary Smartwatch है, जो कि 1.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इस वॉच में आपको ऑलवेज ऑन फीचर मिलता है. साथ ही 700 NITS पीक ब्राइटनेस मिलती है. फायर बोल्ट की इस वॉच को एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इस स्मार्टवॉच का प्राइस 2 हजार 499 रुपये है.
2/5
![दूसरी स्मार्टवॉच का नाम Fastrack FS1 Pro है, जो कि 5 हजार रुपये से भी सस्ती कीमत पर मिलती है. इसके साथ ही ये वॉच TWS ईयरबड्स कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. इस वॉच में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जो कि आपकी हेल्थ का भी पूरा खयाल रखती है. इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो ये आपको 2 हजार 699 रुपये में मिलने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/fb317c42a10e4fff7c8096218ed2e6ee6962f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी स्मार्टवॉच का नाम Fastrack FS1 Pro है, जो कि 5 हजार रुपये से भी सस्ती कीमत पर मिलती है. इसके साथ ही ये वॉच TWS ईयरबड्स कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. इस वॉच में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जो कि आपकी हेल्थ का भी पूरा खयाल रखती है. इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो ये आपको 2 हजार 699 रुपये में मिलने वाली है.
3/5
![तीसरी स्मार्टवॉच CrossBeats Bluetooth Calling Smartwatch है. इसकी बैटरी फुल चार्ज पर 15 दिन का पावर बैकअप देती है. इसकी डिस्प्ले ग्लास बेजल कवर पर पहली एंटी-ग्लेयर तकनीक है, जो कि अच्छा डिस्प्ले देती है. वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 3 हजार 999 रुपये है, जो कि 30 मीटर तक की गहराई तक इस्तेमाल की जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/f31a454135053dbf78d6dd64bc2555347d081.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरी स्मार्टवॉच CrossBeats Bluetooth Calling Smartwatch है. इसकी बैटरी फुल चार्ज पर 15 दिन का पावर बैकअप देती है. इसकी डिस्प्ले ग्लास बेजल कवर पर पहली एंटी-ग्लेयर तकनीक है, जो कि अच्छा डिस्प्ले देती है. वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 3 हजार 999 रुपये है, जो कि 30 मीटर तक की गहराई तक इस्तेमाल की जा सकती है.
4/5
![अगली स्मार्टवॉच Cultsport Ace X 1.96'' AMOLED Smartwatch है, जो कि एक बार चार्जिंग के बाद 7 दिनों तक चलती है. यह वॉच 1.96'' AMOLED डिस्प्ले, क्रिस्टल- स्पष्ट विजनके लिए 410x502 पिक्सल और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सुविधा के साथ आने वाली एक अच्छी स्मार्टवॉच है, जो कि 3 हजार 479 रुपये में आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/7876edfc579499b55ad80ee3613f42fcbe56f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगली स्मार्टवॉच Cultsport Ace X 1.96'' AMOLED Smartwatch है, जो कि एक बार चार्जिंग के बाद 7 दिनों तक चलती है. यह वॉच 1.96'' AMOLED डिस्प्ले, क्रिस्टल- स्पष्ट विजनके लिए 410x502 पिक्सल और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सुविधा के साथ आने वाली एक अच्छी स्मार्टवॉच है, जो कि 3 हजार 479 रुपये में आती है.
5/5
![इसके अलावा पांचवी स्मार्टवॉच का नाम Noise Smartwatch है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. यह वॉच नाइट्रोफास्ट चार्जिंग के साथ आती है. 10 मिनट चार्ज करने के बाद आप इसे पूरे 1 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. एसओएस टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्टवॉच में आप 5 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 4 हजार 499 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/4dc9b4f1a6811254419798bed6d710ca3beb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पांचवी स्मार्टवॉच का नाम Noise Smartwatch है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. यह वॉच नाइट्रोफास्ट चार्जिंग के साथ आती है. 10 मिनट चार्ज करने के बाद आप इसे पूरे 1 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. एसओएस टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्टवॉच में आप 5 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 4 हजार 499 रुपये है.
Published at : 13 May 2024 10:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)