Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Tablets: 20 हजार के बजट में ऑफिस और बच्चों की पढ़ाई के लिए ये हैं बढ़िया टेबलेट
स्मार्टफोन के मुकाबले टेबलेट में पढ़ाई, गेमिंग या कोई भी काम करने में ज्यादा सहूलियत रहती है क्योकि ये बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं. विषेकर पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए लोग आज इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बाजर में 20 हजार रुपये की रेंज में कई सारे टेबलेट मौजूद हैं. हम आपको चार बेहतरीन एंड्रॉइड टेबलेट के बारे में यहां बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Apprealme Pad 6: इस टेबलेट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये है. इसमें आपको 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. टेबलेट 10.4 इंच की डिस्प्ले, 7100 एमएएच की बैटरी, 8MP के प्राइमरी और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. अच्छी बाते ये है कि इसमें आप 4G सिमकार्ड और WiFI दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
SAMSUNG Galaxy Tab A8: टेबलेट 10.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा 7040 एमएएच की बैटरी, 8MP का प्राइमरी और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस टेबलेट की कीमत भी 19,999 रुपये है. इसमें भी आप 4G सिमकार्ड और WiFI दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Lenovo Tab M10: इस टेबलेट के अब दो मॉडल आ चुके हैं. लेटेस्ट मॉडल में टेबलेट के साथ एक पेन भी दिया जाता है. M10 में आपको 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 15,499 रुपये है. टेबलेट में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 8MP का प्राइमरी और 5MP का फ्रंट कैमरा,MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का सपोर्ट और 10.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. M10 के सेकंड जनरेशन की कीमत 19,999 रुपये है. दोनों में आपको सिमकार्ड और WiFi का ऑप्शन मिलता है.
realme Pad X: ये एक बढ़िया टेबलेट है जो Snapdragon 6nm 5G प्रोसेसर, 11 इंच की डिस्प्ले, 8340 एमएएच की बैटरी और 4/64GB और 6/128GB के ऑप्शन में आता है. इसमें 13MP का मेन और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. टेबलेट को आप दोनों, WiFi और 5G कनेक्टिविटी के ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Wifi वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 5G सपोर्टेड वाला 25,999 रुपये (4/64GB) का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -