Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
30 हज़ार के बजट में चाहिए चमचमाता टैबलेट? एप्पल, शाओमी और रियलमी के पास है बेस्ट ऑप्शन
कुछ साल पहले तक टैबलेट मार्केट में सैमसंग और एप्पल का दबदबा था. लॉकडाउन के बाद, बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की मांग में बढ़ोतरी हुई, इस वजह से लगभग हर स्मार्टफोन ब्रांड ने टैबलेट बाजार में कदम रखा. इसमें Xiaomi, Oppo और यहां तक कि Realme जैसे ब्रांड शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppApple iPad 9th Gen : यह A13 बायोनिक और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 9वीं पीढ़ी का Apple iPad है. यह थोड़ा मोटा बेज़ेल के साथ आता है. इसमें 3.5 मिमी हेडफ़ोन जैक और एक प्रीमियम मेटल बॉडी दी गई है. यह 30,000 रुपये से कम कीमत में 9वीं पीढ़ी का एप्पल से सबसे अच्छा टैबलेट है.
Realme Pad X : 5जी कनेक्टिविटी के साथ रियलमी पैड एक्स भी भारत में बड़े स्क्रीन वाले एंड्रॉइड डिवाइसों में से एक है. इसके 5G वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, इसी टैबलेट का वाई-फाई-ओनली वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 19,999 रुपये में लिस्टेड है. इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 695 SoC, WUXGA+ रेजोल्यूशन स्क्रीन, क्वाड-स्पीकर सेटअप, फास्ट चार्जिंग के साथ 8,340 mAh की बैटरी दी गई है.
Xiaomi Pad 5 : यह एक एंड्रॉइड टैबलेट है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डॉल्बी विजन डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है. इसमें LTE कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन टैबलेट डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट करता है
Oppo Pad Air : स्नैपड्रैगन 680 SoC पर संचालित, ओप्पो पैड एयर 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाला एक 4G टैबलेट है. टैबलेट में 10.36 इंच की बड़ी टच स्क्रीन, पीछे की तरफ सिंगल कैमरा के साथ डुअल-टोन फिनिश दी गई है. टैबलेट 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज और डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -