सफर को आसान बना देंगे ये गैजेट्स..! अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल में यह बहुत काम आएगा, क्या आपके पास है?
पोर्टेबल चार्जर / पावर बैंक : किसी भी ट्रैवल के लिए एक पोर्टेबल चार्जर या पावर बैंक एक जरूरी गैजेट है. यह आपके डिवाइस को चार्ज रखने में मदद करता है. इससे ट्रैवल के समय डिवाइस की चार्जिंग की चिंता नहीं होती है. ट्रैवल के लिए ऐसे पावर बैंक की तलाश करें जो कॉम्पैक्ट और हल्का हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रैवल एडॉप्टर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैवल करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए ट्रैवल एडॉप्टर जरूरी ले जाना चाहिए है. यह आपको अपने डिवाइस को दुनिया भर के विभिन्न प्रकार के सॉकेट में प्लग करने की सुविधा देता है. इसके अलावा, जिस देश में आप जा रहे हैं वहां कैसे एडॉप्टर की जरूरत होगी, इसपर रिसर्च कर लें.
हेडफ़ोन / ईयरबड्स : ट्रैवल के दौरान अपने साथ हेडफ़ोन या ईयरबड जरूर ले जाएं. ये आपको दूसरों को परेशान किए बिना म्यूजिक सुनने, फिल्में देखने या फोन कॉल करने में मदद कर सकते हैं.
पोर्टेबल स्पीकर : अगर आप म्यूजिक सुनना चाहते हैं या दोस्तों या परिवार के साथ फिल्में देखना चाहते हैं तो एक पोर्टेबल स्पीकर आपके साथ ले जाएं. एक ऐसे स्पीकर की तलाश करें जो कॉम्पैक्ट हो और जिसे अपने साथ ले जाना आसान हो.
पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर : अगर आप किसी ऐसे एरिया में ट्रैवल करने जा रहे हैं जहां पानी की गुणवत्ता सही नहीं है, तो एक पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर अपने साथ जरूर ले जाएं. यह पानी से अशुद्धियों और जीवाणुओं को दूर कर उसे पीने लायक बनाएगा. एक हल्के और कॉम्पैक्ट मॉडल की तलाश करें जो आपके साथ ले जाने में आसान हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -