सितंबर में लॉन्च होने जा रहे हैं इतने सारे Smartphone, नया फोन खरीदने से पहले जरूर देखें लिस्ट
Apple iPhone 14 Series : Apple ने 7 सितंबर को चार नए आईफोन, आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है. नए मैक्स मॉडल को मिनी की जगह लेने की बात कही जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSony Xperia 5 IV: सोनी ने 1 सितंबर को IFA 2022 में एक फोन लॉन्च करने की प्लानिंग की है. कंपनी द्वारा अपने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की चौथी पीढ़ी एक्सपीरिया 5 IV का ऐलान करने की उम्मीद है. इस डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, सिवाय इसके कि यह लगभग 6 इंच के डिस्प्ले, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाईफाई 6 के सपोर्ट के साथ आएगा.
Realme GT Neo 3T को अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि हैंडसेट सितंबर में जारी कर दिया जाएगा. यह 6.62-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, Android 12, 64MP कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.
Motorola Edge 30 Series : मोटोरोला 8 सितंबर को नए Edge सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. शुरुआत में केवल एज 30 अल्ट्रा और एज 30 फ्यूजन की लॉन्चिंग का ही अनुमान था, लेकिन अब, एक नए लीक के मुताबिक, यह पेयर एज 30 नियो के साथ आ सकता है.
Poco M5 Series: Poco M5 सीरीज के 5 सितंबर को कई बाजारों में डेब्यू करने वाली है. इस सीरीज में 2 मॉडल शामिल हैं, जिनका नाम Poco M5 और Poco M5s है.
Redmi 11 Prime 5G 6 सितंबर को भारत लॉन्च किया जा रहा है. डिवाइस एक रीब्रांडेड Redmi Note 11E है. यह 6.58-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले (LCD), मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC, LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज, 50MP (वाइड) + 2MP (डेप्थ) डुअल-कैमरा सेटअप, 5MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के सपोर्ट के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -