Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर इन Apps से एडिट की अपनी यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो, भर -भरकर मिलेंगे लाइक्स और व्यू
KineMaster: कई यूट्यूबर्स जो लैपटॉप से नहीं बल्कि मोबाइल से एडिटिंग करते हैं वे इस एप का इस्तेमाल करते हैं. यह इस्तेमाल में काफी आसान है, और इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. लैपटॉप से एडिटिंग के मुकाबले मोबाइल से एडिटिंग करने में बेशक समय ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आप चाहें तो KineMaster पर बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग भी कर सकते हैं. आप प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल पर इसके बिना वाटरमार्क वाले वर्जन भी मौजूद हैं. हालांकि वो आपके डेटा के लिए सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में, अगर आप वाटरमार्क नहीं चाहते तो आप इसका प्लान खरीद सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPowerDirector : बड़ी संख्या में यूट्यूबर इस एप का भी इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं. यह एप भी आपको कई फीचर की सुविधा देता है. आप इससे अपनी वीडियो में Slow Motion, Text, Clip और Audio जोड़ सकते हैं. इसकी खास बात यह भी है कि इस एप के जरिए आप अपनी वीडियो को 4K में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. यह एप आपको कई इफेक्ट भी ऑफर करता है.
InShot: यह काफी पॉपुलर एप है. कई लोग इस एप का इस्तेमाल यूट्यूब के शॉट और इंस्टाग्राम की रील एडिट करने के लिए भी करते हैं. यह इस्तेमाल में काफी आसान है. इसमें वीडियो भी जल्दी एक्सपोर्ट हो जाती है. आप इससे सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि फोटो भी एडिट कर सकते हैं.
ActionDirector: इस वीडियो एडिटिंग एप को PowerDirector ने ही क्रिएट किया है, लेकिन ये थोड़े अलग फीचर्स के साथ आता है. जानकारी के अनुसार, आप इस एप में काफी फास्ट वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, और एक्सपोर्ट कर सकते हैं. इसमें आप अपनी वीडियो में इफेक्ट डाल सकते हैं.
FilmoraGo: यह एप आपको काफी सारे इफेक्ट और ट्रांसक्शन्स ऑफर करता है. बता दें कि इसका डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर भी अवेलेबल है. खैर हम यहां मोबाइल एप की बात कर रहे हैं तो इसके मोबाइल एप में आपको Trimming, Cutting, Adding Themes, Music, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन टूल की सहायता से आप प्रोफेशनल एडिटिंग भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -