सबसे ज्यादा कीमत में यहां बेचें अपना पुराना फोन, तरीका भी काफी आसान, समझिए पूरा प्रोसेस
कैशिफाई : कैशिफाई का इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं. इसका इंटरफेस इतना आसान है कि आप यहां पर फोन को बेहद आसानी के साथ बेच सकते हैं. कैशिफाई एप और वेबसाइट दोनों तरह से अवेलेबल है. कैशिफाई पर फोन की अवधी, बॉक्स कंटेंट और फोन की स्थिती जानने के बाद फोन की कीमत बताई जाती है. जो भी एक्जिक्यूटिव फोन लेने आएगा वह तुरंत पैसे का भुगतान करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेट इंस्टा कैश : इस वेबसाइट की सर्विस भी कैशिफाई की तरह ही है. इसमें भी एक्जीक्यूटिव घर आकर पुराना फोन ले जाता है और पैसे दे जाता है. इसमें इंटरफेस में सबकुछ एक ही पेज पर दिया गया है. ऐसे में आपको इंटरफेस समझने में परेशानी नहीं होगी. इसमें कंपनी का एक्जिक्यूटिव फोन की स्थिती चेक कर पैसे देता है और फोन ले जाता है.
रिसायकल डिवाइस : यह वेबसाइट कई डिवाइस के लिए बाकी वेबसाइट की तुलना में काफी कीमत देती है. यहां तक कि एक हजार रुपये तक ज्यादा दे देती है. इसका इंटरफेस भी बाकी वेबसाइट की तरह ही है.
सेलएनकैश : यह भी एक बढ़िया मोबाइल ट्रेडिंग वेबसाइट है. यहां आप अपना पुराना फोन और टैबलेट दोनों बेच सकते हैं. डिवाइस बेचने के लिए आपको ब्रांड सेलेक्ट कर मॉडल का नाम चुन लेना है. इसके बाद अन्य सवालों के जवाब देने हैं. इतना करने के बाद फोन की कीमत आपके सामने आ जाएगी. अब आप फोन का पिकअप सेट कर सकते हैं.
कैश ऑन पिक : यह वेबसाइट पुराने फोन के बदले नकद रकम देती है. इसमें भी फोन बेचने का तरीका दूसरी वेबसाइट जैसा ही है. जानकारी लेने के बाद अंत में फोन की कीमत बताई जाती है और फिर पिकअप तय होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -