5000 रुपये के अन्दर ये वायरलेस इयरबड्स बन सकते है पसंद, जानें मॉडल कीमत और खूबियां
जेबीएल ब्रांड में आप JBL Tune 230NC TWS इयरबड खरीद सकते हैं. इस बजट में यह शानदार एक्सपीरियंस कराएगा. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसकी कीमत 4,998 रुपये है. फुल चार्ज में आप इसे 40 घंटे तक प्ले कर सकते हैं. इसमें Bluetooth 5.2 वर्जन, 4 माइक सहित कई शानदार फीचर्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैमसंग ब्रांड में Samsung Galaxy Buds Live मॉडल आप इस बजट में खरीद सकते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 4,790 रुपये है. इसमें 3 माइक, वॉयस पिकअप यूनिट, फुल चार्ज में 21 घंटे प्ले टाइम सहित कई फीचर्स हैं. इसमें मैक्सिमम ऑपरेटिंग डिस्टेंसिंग 400 मीटर है.
पांच हजार रुपये से नीचे के बजट में वन प्लस ब्रांड का इयरबड OnePlus Buds Z2 भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह 40 dB तक साउंड को कैंसिल करने की क्षमता रखता है. इसकी अमेजन पर कीमत फिलहाल 4,598 रुपये है. इसमें 3 माइक, फुल चार्ज में 38 घंटे म्यूजिक प्ले सहित कई फीचर्स मौजूद हैं.
सोनी ब्रांड में आप SONY WF-C500 IPX4 इयरबड को आप फ्लिपकार्ट पर 4,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Bluetooth 5 वर्जन, 10 मीटर वायरलेस रेंज, फुल चार्ज में 20 घंटे प्ले टाइम सहित कई फीटर्स मौजूद हैं.
रीयलमी ब्रांड में भी इस बजट में realme Buds Air 3 इय़रबड खरीद सकते हैं. इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत फिलहाल 3,998 रुपये है. इसमें Bluetooth 5.2, फुल चार्ज में 30 घंटे बैटरी लाइफ, 10 मीटर वायरलेस रेंज, रीयलमी लिंक ऐप कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -