सिर्फ वॉट्सएप, इंस्टा, ट्विटर ही नहीं इस साल ये एप भी हुए थे डाउन, इतनी हुई रिपोर्ट कि आपका सर चकरा जाए
Spotify: 8 मार्च, 2022 को स्पोटिफाई के आउटेज को लेकर 30 लाख रिपोर्ट्स की गई. डाउंडेटेक्टर ने पाया कि 8 मार्च, 2022 को लोकप्रिय संगीत स्ट्रीमिंग पोर्टल Spotify का उस दिन वर्ष का सबसे बड़ा आउटेज हुआ था, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा संगीत और पॉडकास्ट को लगभग दो घंटे तक स्ट्रीम नहीं कर पाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDiscord: 8 मार्च, 2022 को डिस्कोर्ड के आउटेज को लेकर 1.1 मिलियन रिपोर्ट मिली. संयोग से डिस्कोर्ड उसी दिन डाउन हुआ जिस दिन Spotify हुआ था. यह आउटेज लगभग 2 घंटे तक रहा.
Instagram: 14 जुलाई, 2022 को इंस्टाग्राम के आउटेज को लेकर 600,000 रिपोर्ट दर्ज की गई. इस आउटेज के चलते यूजर्स इंस्टा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, फीड स्क्रॉल और किसी को डीएम भी नहीं कर पा रहे थे. आउटेज लगभग तीन घंटे तक चला.
Twitter: 14 जुलाई, 2022 को ट्विटर भी डाउन हुआ. इसे लेकर 500,000 रिपोर्ट दर्ज की गई. 14 जुलाई, 2022 को ट्विटर यूजर्स ट्वीट लोड नहीं कर पा रहे थे. यह सब लगभग घंटे तक चला.
Snapchat: 12 जुलाई, 2022 को स्नैपचैट के आउटेज को लेकर 300,000 रिपोर्ट दर्ज की गई. यह आउटेज करीब चार घंटे तक चला. यूजर्स स्नैपचैट के लेटेस्ट फिल्टर के साथ अपनी फोटो नहीं भेज पा रहे थे.
WhatsApp: 25 अक्टूबर, 2022 को वॉट्सएप के आउटेज को लेकर 2900000 रिपोर्ट मिली. इसने काफी हलचल पैदा कर दी थी. इस दिन कुछ घंटों के लिए दुनिया भर में वॉट्सएप की सेवा ठप पड़ गई थी. यह आउटेज लगभग 2 घंटे तक रहा है, लेकिन इतने में ही इसने डाउनडिटेक्टर पर लगभग 2.9 मिलियन इश्यू रिपोर्ट दर्ज कर दी थी.
Call of Duty: 16 अगस्त, 2022 को कॉल ऑफ ड्यूटी के आउटेज को लेकर 350,000 रिपोर्ट दर्ज की गई. यह आउटेज मुख्य रूप से यूरोप और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में देखने को मिला था. कॉल ऑफ ड्यूटी करीब चार घंटे तक डाउन रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -