एक्सप्लोरर
क्या ब्लूटूथ ऑन रखने से फोन में खराबी आ सकती है? फोन पर होता है इसका ये असर
ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखना आमतौर पर सुरक्षित है. हालांकि, संभावित जोखिमों के बारे में जानना और जिम्मेदारी से ब्लूटूथ का इस्तेमाल करना जरूरी है. ये हो गई मोटी-मोटी बात. डिटेल खबर में पढ़िए.
![ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखना आमतौर पर सुरक्षित है. हालांकि, संभावित जोखिमों के बारे में जानना और जिम्मेदारी से ब्लूटूथ का इस्तेमाल करना जरूरी है. ये हो गई मोटी-मोटी बात. डिटेल खबर में पढ़िए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/89a2703d15a95607e73dc9f8101b94e61679913598204460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लूटूथ इयरफोन
1/5
![आज के समय में के लोग वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह वायरलेस इयरफोन ब्लूटूथ के सहारे से कनेक्ट होते हैं. ऐसे में कई लोग हमेशा ब्लूटूथ को ऑन करके रखते हैं. अब सवाल यह है कि क्या हमेशा ब्लूटूथ ऑन रखने से फोन में कोई खराबी आ सकती है? आइए जवाब जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/f2ede75883f39c87b5b7b5beeb40f45f1753c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के समय में के लोग वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह वायरलेस इयरफोन ब्लूटूथ के सहारे से कनेक्ट होते हैं. ऐसे में कई लोग हमेशा ब्लूटूथ को ऑन करके रखते हैं. अब सवाल यह है कि क्या हमेशा ब्लूटूथ ऑन रखने से फोन में कोई खराबी आ सकती है? आइए जवाब जानते हैं.
2/5
![जब तक आप ब्लूटूथ का ठीक से इस्तेमाल कर रहे हैं तब तक आपके फोन में ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखने से कोई समस्या नहीं आयेगी. दरअसल, ब्लूटूथ एक कम-शक्ति वाली वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जिसे कम से कम पावर की खपत के लिए डिज़ाइन किया गया है. कई फोन में तो इस्तेमाल न होने पर ब्लूटूथ के ऑटोमैटिक रूप से बंद होने का भी फीचर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/7f2da906b4117ceeb9b5ff4d1be4b616010a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब तक आप ब्लूटूथ का ठीक से इस्तेमाल कर रहे हैं तब तक आपके फोन में ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखने से कोई समस्या नहीं आयेगी. दरअसल, ब्लूटूथ एक कम-शक्ति वाली वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जिसे कम से कम पावर की खपत के लिए डिज़ाइन किया गया है. कई फोन में तो इस्तेमाल न होने पर ब्लूटूथ के ऑटोमैटिक रूप से बंद होने का भी फीचर होता है.
3/5
![ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखने से ज्यादा तो नहीं, लेकिन थोड़ी बहुत बैटरी लाइफ में कमी आ सकती है क्योंकि फ़ोन में ब्लूटूथ कनेक्शन बनाए रखने के लिए लगातार पावर का इस्तेमाल करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/6b46fd81ff8ee310ee1c7bc4d5b4ce208c76c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लूटूथ को हमेशा चालू रखने से ज्यादा तो नहीं, लेकिन थोड़ी बहुत बैटरी लाइफ में कमी आ सकती है क्योंकि फ़ोन में ब्लूटूथ कनेक्शन बनाए रखने के लिए लगातार पावर का इस्तेमाल करती है.
4/5
![बड़ी बैटरी वाले फोन के लिए यह इफेक्ट तो बिलकुल न के बराबर होगा. अगर आपके फोन में बड़ी बैटरी दी गई है तो दिन -भर ब्लूटूथ ऑन रखने पर भी आपका फोन पूरा दिन आराम से चल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/6b8950b9bebf4fa49207956507b4c05dad0e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बड़ी बैटरी वाले फोन के लिए यह इफेक्ट तो बिलकुल न के बराबर होगा. अगर आपके फोन में बड़ी बैटरी दी गई है तो दिन -भर ब्लूटूथ ऑन रखने पर भी आपका फोन पूरा दिन आराम से चल जाएगा.
5/5
![हालांकि, अगर आपके ब्लूटूथ से कोई इयरफोन या डिवाइस कनेक्ट नहीं है तो आपको इसे बंद ही कर देना चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपका फोन फालतू एक्सेस या हैकिंग के खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में, सावधानी रखने में ही समझदारी है. ध्यान रहे कि आप फोन केवल उन डिवाइस से कनेक्ट करें जिन पर आप भरोसा करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/5bb6e88b586d76968498983a4b30749c65b80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, अगर आपके ब्लूटूथ से कोई इयरफोन या डिवाइस कनेक्ट नहीं है तो आपको इसे बंद ही कर देना चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपका फोन फालतू एक्सेस या हैकिंग के खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में, सावधानी रखने में ही समझदारी है. ध्यान रहे कि आप फोन केवल उन डिवाइस से कनेक्ट करें जिन पर आप भरोसा करते हैं.
Published at : 27 Mar 2023 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)