BSNL के नए प्लान ने बढ़ा दी Jio की टेंशन! बेहद कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स
BSNL का 439 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान कराई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस प्लान में यूजर्स को SMS की सुविधा भी मिल जाती है. इस प्लान में इंटरनेट डेटा का लाभ नहीं दिया गया है, जो इसे उन यूजर्स के लिए उपयुक्त बनाता है, जिन्हें केवल कॉलिंग की जरूरत होती है.
यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बिना ज्यादा खर्च किए अपने सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं.
जियो के पास भी एक सस्ता प्लान मौजूद है. जियो के पास 49 रुपये का एक सस्ता प्लान भी है, जिसमें एक दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. हालांकि, इसमें FUP लिमिट के तहत 25GB डेटा की सुविधा है.
BSNL का 439 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो डेटा के बजाय लंबी वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग पर फोकस करते हैं.
यह प्लान बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए एक अच्छी डील साबित हो सकता है.
BSNL इन नए प्लानों के जरिए एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित करने और प्रतिस्पर्धा में बने रहने की कोशिश कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -