iPhone Security Tips: आईफोन बन जायेगा प्राइवेट और सुरक्षित, बस इन पांच सेटिंग्स में कर लें बदलाव
फेस आईडी: अगर आप नया आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अन्य ऐप्स के लिए फेस आईडी/टच आईडी को एनेबल करना अच्छा ऑप्शन है. ऐसा करने से, किसी ऐप तक पहुंचने के लिए आपको अपना चेहरा या फिंगरप्रिंट स्कैन करने की जरूरत होगी, जिससे आपका आईफोन सुरक्षित बनेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप चश्मा या मास्क पहनते हैं, तो मास्क के साथ फेस आईडी सेट करें. इससे चश्मा या फेस मास्क के साथ चेहरे की पहचान में मदद मिलेगी. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि Apple का सुझाव है, फेस आईडी सबसे सटीक तभी है जब इसे पूरे चेहरे के साथ सेट किया गया हो.
नोटिफिकेशन स्टाइल: लॉक स्क्रीन में एप या अन्य नोटिफिकेशन को हाइड करने के लिए आप नोटिफिकेशन स्टाइल को बदल सकते हैं. इसके बाद आईफोन अनलॉक होने पर ही कोई नोटिफिकेशन पढ़ पाएगा.
पावर ऑफ के बाद आईफोन फाइंडेबल : इस फीचर को ऑन करके आप अपने iPhone को स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक कर पाएंगे. इसे ऑन करने के लिए वॉल्यूम और साइड बटन दबाकर पावर मेन्यू पर जाएं और iPhone findable after power off को एनेबल कर दें. अगर आपका आईफोन खो जाता है तो यह सुविधा तब भी काम आएगी.
यदि आप उस नोटिफिकेशन से परेशान हैं जो आपको ऐप डाउनलोड करने पर मिलती है, जिसमें कहा जाता है कि ऐप को ट्रैक करने की अनुमति दें. इससे बचने के लिए आप सीधे ऐप को ट्रैक सुविधा की अनुमति दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए, सेटिंग्स> प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी> ट्रैकिंग> पर जाएं और एप्लिकेशन को ट्रैक करने के लिए अनुरोध करने की अनुमति एनेबल कर दें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -